अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी डॉ. देवाराम सैनी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री गहलोत इस कार्यक्रम के बाद दोपहर बारह बजे किशनगढ़ से प्रस्थान कर जोधपुर पहुंचेंगे जहां वे रातानाड़ा में स्वर्गीय सेठ भीकमदास एवं स्वर्गीय जगदीश सिंह परिहार की मूर्तियों के अनावरण समारोह में भाग लेंगे।
इस बीच राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली अजमेर पहुंच रहे हैं जहां वे दरगाह पहुंचकर गहलोत की ओर से गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश करेंगे, सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा अगले दिन सोनिया गांधी द्वारा भिजवाई गई चादर पेश किए जाने में भी शरीक होंगे।