चंदौली। उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के धीना क्षेत्र में शनिवार को यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलटने से कम से कम छह लोग डूब गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर से करीब 36 मजदूरों को लेकर नाव महूंजी गांव की तरफ आ रही थी। गांव के करीब पहुंचते ही नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। काफी लोग तैर कर किनारे आ गए लेकिन छह लोगों का पता नहीं चल सका। जानकारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोरों सहित अन्य लोग भी डूबे लोगों की तलाश में लगे रहे।
दरअसल महुंजी, वीरासराय, मुरलीपुर गांव के मजदूर गाजीपुर जिले में गंगा पार नाव से मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिन भर काम करके सभी नाव से ही लौट आते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की शाम 36 मजदूर काम करके नाव से लौट रहे थे। नाव घाट से कुछ ही दूर थी कि अचानक बीच में ही पलट गई और डूब गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाव मे भारी मात्रा मे आलू भी लदा था नाव के करवट लेते ही लोग नदी में कूदने लगे और किनारे की ओर तैर कर बाहर आने लगे।
सूत्रों ने बताया कि डूबने वालों में फुलवासी (56), उर्मिला (30), कविता (15), ज्योति (10) और ज्योति (14) शामिल हैं। जिलाधिकारी ने मदद के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया है। प्रशासनिक पहल पर रात में ही नौका से जाल डालकर डूबे लोगों की तलाश में पूरा महकमा लगा रहा।