Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अशोक गहलोत का आलोचना करने वाले विपक्षी ​BJP नेताओं को दो टूक जवाब - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अशोक गहलोत का आलोचना करने वाले विपक्षी ​BJP नेताओं को दो टूक जवाब

अशोक गहलोत का आलोचना करने वाले विपक्षी ​BJP नेताओं को दो टूक जवाब

0
अशोक गहलोत का आलोचना करने वाले विपक्षी ​BJP नेताओं को दो टूक जवाब

अजमेर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अजमेर दरगाह में चादर चढाने के कार्यक्रम में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को विपक्षी पार्टी भाजपा के अध्यक्ष तथा अन्य नेताओं पर जमकर बरसे।

गहलोत ने देश में धरना, प्रदर्शन एवं हिंसा पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि संविधान की मूल भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गहलोत ने दरगाह में सोनिया गांधी की चादर पेश कराने के बाद जोधपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिल्ली के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में अराजकता का माहौल है, हम कुछ बोलते हैं तो केंद्र सरकार में बैठे नेताओं को बुरा लगता है और वे राजस्थान के नेताओं पर दबाव बनाकर हमारी सरकार के खिलाफ अनर्गल बयान दिलवाते हैं।

भाजपा अध्यक्ष हों या चाहे अन्य नेता हों, बीजेपी के आरोप लगाने की इनकी मजबूरी है, क्योंकि हम लोग जो बोलते हैं स्पष्ट रूप से बोलते हैं, दिल्ली में क्या हो रहा है, देश में क्या हो रहा है, पूरा देश चिंतित है, अविश्वास का माहौल है, संविधान की मूल भावना की धज्जियां उड़ रही हैं और इसलिए पूरे मुल्क के अंदर दिल्ली सहित अन्य जगह पर बीते 3 माह से धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में हम केन्द्र सरकार की आलोचनाएं करते हैं।

ऐसे में हमारे बोलने पर केन्द्र सरकार के दिल्ली में बैठे बड़े-बड़े नेताओं का राजस्थान के इन बीजेपी नेताओं पर दबाव आता है। मजबूरी में बीजेपी के नेता आलोचना में ऐसे शब्द काम में लेने पड़ते हैं और इसी प्रकार से वो आलोचना करते हैं। हम तो इन बातों का ध्यान नहीं देते हैं, हम तो अपना काम करते हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार को विकास कार्यों से मतलब है और हम जनकल्याण कार्यों की बदौलत जनता की सेवा कर रहे हैं।

हमारी कोशिश रहती है कि कैसे सुशासन दें, कैसे हम लोग जनता तक जो सरकारी स्कीम बनती हैं उनको पहुंचाएं, अभी असेंबली चलती है तो उसमें भी हम लोग लगे हुए हैं। हम अपना काम कर रहे हैं। विपक्ष के पास कहने को कुछ है नहीं तो ऊलजलूल बातें करते रहते हैं।

प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था के बिगडे हालात के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने बात को घुमाते हुए कहा कि राजस्थान में सबसे अच्छी चिकित्सा व्यवस्था है और हमने एक नया नवाचार ‘निरोगी राजस्थान’ के लिए कदम बढ़ाया है। यह उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।