कोटा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को मेज नदी बस हादसे के पीड़ित परिवारों से कोटा और बूंदी में मुलाकात की। शेखावत ने परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया।
शेखावत ने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करने, उनका दुःख बांटने और ऐसी कठिनाई की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाने के लिए आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी ऐसा आग्रह था। मैंने बूंदी और कोटा में सभी परिजनों के साथ बैठकर उनका दुःख बांटा है। ये ऐसा दर्दनाक हादसा है, जिसमें परिवारों ने सबकुछ खो दिया है। ऐसी बेटी है, जिसके मां-बाप, भाई-बहन सब चले गए हैं। इन्हें देखकर किसी भी साधारण आदमी का कलेजा दुःख से भर जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार ने ऐसे परिवारों के साथ खड़ा होकर उनका दुःख बांटने का काम किया है। उन्हें सरकार के अतिरिक्त भी सहायता का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि ये ऐसी घड़ी है, जब पूरे समाज को इन परिवारों के साथ खड़ा होने की जरूरत है।
क्या केंद्र सरकार भी सहयोग देगी, के सवाल पर शेखावत ने कहा कि वैसे ऐसे मामलों में सहायता राज्य सरकार की ओर से दी जाती है, लेकिन कुछ ऐसे मामले हुए हैं, जब प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से सहायता प्रदान कराई है। प्रधानमंत्री को कोटा के दर्द से अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा कि पहले राज्य सरकार की ओर से 2 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री जब यहां आए थे, तब उन्होंने 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। अब यह राशि प्रति मृतक के हिसाब से होगी या प्रति परिवार के हिसाब से, इस पर राज्य सरकार को स्पष्टता लानी चाहिए।