पुष्कर। धार्मिक नगरी पुष्कर के गौतम आश्रम में सोमवार से तुलसी सेव संस्थान अजमेर और किशनगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र संत किरीट भाई की सात दिवसीय ब्रह्म भागवत कथा का भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
सुबह देश के विभिन्न शहरों से आए भागवत कथा प्रेमियों ने भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा में महिलाएं मंगल कलश सिर पर रख कर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा आयोजन स्थल पर पहुंची।
भागवत प्रेमियों ने सुनहरी सजी घोड़ों की बग्घी में कथा व्यास किरीट भाई को बिठाकर शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा का प्रारंभ गौतम आश्रम स्थित शिवालय में पूजन अर्चन से हुआ। भागवत जी की पूजा अर्चना कर सबसे पहले किरीट भाई ने सिर पर रखा।
इसके बाद आयोजक परिवार के ओमप्रकाश मंगल, घनश्याम अग्रवाल, अशोक पंसारी, भौलेश्वर भट्ट, कालीचरण खंडेलवाल, विष्णु चौधरी, रमेश चंद अग्रवाल,सहित तुलसी सेवा संस्थान के पदाधिकारी अशोक टांक, किशनचंद बंसल, कृष्णकांत शाह, आनंद प्रकाश अरोड़ा, कैलाश खंडेलवाल, नरेंद्र खंडेलवाल, हरिओम अग्रवाल ने पूज्य भागवत को सिर पर रख कर श्रद्धापूर्वक वंदन किया।
शोभायात्रा वराह घाट, बदरीघाट, होली का चौक, पुराना रंगजी मंदिर से वराह चौक, सूर्य धर्मशाला होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। भव्य पांडाल में किरीट भाई के श्रीमुख से भागवत कथा का श्री गणेश हुआ।