Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
'रन फॉर भगतसिंह' क्रांति दल की साइकिल यात्रा का सिरोही में स्वागत - Sabguru News
होम Headlines ‘रन फॉर भगतसिंह’ क्रांति दल की साइकिल यात्रा का सिरोही में स्वागत

‘रन फॉर भगतसिंह’ क्रांति दल की साइकिल यात्रा का सिरोही में स्वागत

0
‘रन फॉर भगतसिंह’ क्रांति दल की साइकिल यात्रा का सिरोही में स्वागत

सिरोही। देश के अमर बलिदानी वीर सपूत शहीद-ए-आजम भगतसिंह के द्वारा देशहित में अपने प्राणों की दी आहुति का स्मरण कराते हुए राष्ट्रवाद की अलख जगाने के उद्देश्य से ‘भगतसिंह क्रांति दल’ के तत्वावधान में सोमनाथ से नई दिल्ली तक निकली रन फोर भगतसिंह साइकिल यात्रा के सिरोही पहुंचने पर देवनगरी के लोगों ने उनका स्वागत सत्कार करके भगसिंह को पुष्पांजलि अर्पित की।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि रन फ़ॉर भगतसिंह साइकिल यात्रा के संयोजक जिग्नेश कलावडिया के अनुसार यात्रा का मूल उद्देश्य शहीद भगतसिंह को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिलाना और उनके विचारों को भारतवर्ष के जन-जन तक पहुंचाना है।

यह 50 दिवसीय यात्रा 3 फरवरी को सोमनाथ गुजरात से निकली है जो भगतसिंह शहादत दिवस 23 मार्च को नई दिल्ली पहुंचेगी। वहां यह 17 यात्रियों का दल महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक लाख हस्ताक्षरों के साथ मांग का आवेदन पत्र सौंपेंगे।

साइकिल यात्रा दल का देवनगरी में पहुंचने पर महाराव रघुवीरसिंह देवड़ा ने इन्हें शुभकामनाएं देकर आवास-प्रवास आदि की व्यवस्था प्रदान की और इनके प्रयास को सराहनीय कदम बताया। यात्री सम्राट बौध्द, हर्षित पटेल, निलेश दवे आदि ने यात्रा की जानकारी दी।

युवाओं में देशभक्ति के जज्बे को जागृत करने के मूल भाव से रन फोर भगतसिंह साइकिल यात्रा के उद्देश्य में भगतसिंह स्मारक निर्माण, उन्हें शहीद का दर्जा दिलाने और भारत रत्न अवार्ड सम्मान मिले आदि मांगों का समर्थन करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल सहित नगर के कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने भगतसिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की एवं ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके यात्रियों को शुभेच्छा प्रकट की।

यह साइकिल यात्रा राजमाता धर्मशाला, बस स्टैंड चौराहा, सरजावाव दरवाजा आदि नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकली जिसमे अपील के जरिए यात्रा का संदेश प्रसारित किया गया। जगह-जगह लोगों ने यात्रा के रथ में लगे भगतसिंह के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर पूर्व सभापति ताराराम माली, महिपालसिंह चारण, जब्बरसिंह चौहान,अजय भट्ट, राहुल रावल, शैतान खरोर, तुलसाराम भील, हरीश दवे, प्रदीपसिंह, सवाराम देवासी, नासिर हुसैन समेत टेम्पो टेक्सी यूनियन आदि के सदस्य व कई जन मौजूद रहे।