जयपुर। पश्चिम विक्षोभ के कारण प्रदेश में कल मौसम एक बार फिर करवट बदली। जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि को कारण फसलों को भी नुकसान हुआ।
आज यानी गुरुवार को भी प्रदेश की राजधानी जयपुर में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जहां कल हल्की बारिश ही हुई थी। इस बारिश के साथ तेज ओले भी शुरू हो गए। तेज ओलों से सड़क पर सफेद रंग की चादर ही चढ़ गई। तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।
इस बारिश को साथ तेज ओलों की वजह से खेत में खड़ी फसले भारी नुकसान हुआ। इसके साथ इस बारिश से जो सर्दी पहले कम हो चुकी थी। वहीं एकबार फिर सर्दी का अहसास होगा। वही मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 7 मार्च तक मेघगर्जना के साथ ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की थी।