नई दिल्ली। देश के यात्री कार वर्ग में कुछ समय पहले ही कदम रखने वाली Kia मोटर्स इंडिया ने फरवरी 2020 में 15644 वाहनों की रिकार्ड बिक्री की है। कंपनी की तरफ से गुरुवार को यह जानकारी दी गई। इसी के साथ कंपनी देश की तीन सर्वाधिक यात्री वाहन बेचने वाली कंपनियों में शामिल हो गई है।
एसयूवी श्रेणी में Kia ने सेल्टोस माडल की 14024 यूनिट्स बेचकर अपना प्रभुत्व बनाए रखा। कंपनी की हाल ही में लांच की कई कार्निवल को उपभोक्ताओं से जबर्दस्त समर्थन मिला। किया की सेल्टोस देश में लगातार दूसरे माह सर्वाधिक बिकने वाला एसयूवी माडल रहा। फरवरी में कार्निवल माडल की बिक्री 1620 इकाई रही।
Kia ने कहा है कि फरवरी में माह में देश में यात्री वाहनों की कुल बिक्री में 4.4 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद कंपनी 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल करने में सफल रही है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुखयून शिम ने वाहन बिक्री पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं ग्राहकों से मिले समर्थन को लेकर बेहद उत्साहित हूं। भारतीय उपभोक्ताओं ने जिस आत्मीयता से हमें अपनाया है, उससे मैं काफी खुश हूं। हाल में पेश किए गए कार्निवल माडल भी लोगों को खूब पसंद आरहा है और इससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है।
शिम ने कहा कि किया के वाहनों की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और डिजाइनिंग के मामले में खूबसूरती ही प्रमाणित नहीं होती, बल्कि इससे यह संकेत भी मिलता है कि भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद का दायरा भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।
ग्राहक वाहन खरीदते समय किस प्रकार का समझौता नहीं करना चाहता और बढ़िया उत्पाद उसकी पसंद बनी है। उन्होंने किया के वाहनों को भारतीय बाजार में मिल रही सफलता के लिए कंपनी के कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया।