अजमेर। राजस्थान में अजमेर शरीफ के 808वें सालाना उर्स में शिरकत करने आए पाकिस्तानी जायरीनों में एक जायरीन बीमार हो गया जिसे उच्चस्तरीय मंजूरी के बाद एम्बुलेंस से वाघा बॉर्डर के लिए रवाना कर दिया गया।
सूत्रों ने आज बताया कि पाकिस्तान में पंजाब के साहीवाल निवासी अब्दुल रहमान (60) की बुधवार को अजमेर में तबीयत खराब हो गई, जिसे स्थानीय जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच उसके अस्वस्थ होने की सूचना पाकिस्तान में उनके परिजनों को मिली तो उन्होंने बीमारी की स्थिति में ही उन्हें वतन बुलाने की इच्छा जाहिर की।
सूत्रों ने बताया कि इस पर पाकिस्तानी दूतावास के जरिये स्थानीय प्रशासन से बातचीत करने के बाद कल देर शाम उसे यहां से ले जाने की मंजूरी मिल गई। इसके बाद रात में ही वाघा बॉर्डर के लिये चिकित्सक दल के साथ रवाना कर दिया गया। उसके आज दोपहर तक वाघा बॉर्डर पहुंचने की सम्भावना बताई जा रही है, जहां उसके परिजन उसका इंतजार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 211 सदस्यों वाला पाकिस्तानी जत्था 28 फरवरी को अजमेर आया था। इस दौरान तीन सदस्यों को बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दल के सभी सदस्य सात मार्च को पाकिस्तान लौट जाएंगे।