Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
After six years Sachin Tendulkar will descend on the ground today - Sabguru News
होम Sports Cricket आज छह साल बाद सचिन तेंदुलकर उतरेंगे मैदान पर, सामने होंगे ब्रायन लारा

आज छह साल बाद सचिन तेंदुलकर उतरेंगे मैदान पर, सामने होंगे ब्रायन लारा

0
आज छह साल बाद सचिन तेंदुलकर उतरेंगे मैदान पर, सामने होंगे ब्रायन लारा
After six years, Sachin Tendulkar will descend on the ground today
After six years, Sachin Tendulkar will descend on the ground today

अपने शानदार खेल और अपने शालीन व्यवहार की वजह से दुनिया के तमाम क्रिकेट प्रेमियों को दीवाना बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर शनिवार को एक बार फिर मैदान में उतर रहे हैं।

आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच का दर्शक पिछले काफी दिनों से इंतजार भी कर रहे थे। वानखेड़े स्टेडियम आज एक बार फिर विश्व के दो महान बल्लेबाजों के जादुई खेल लेकर गवाह बनेगा।

क्रिकेट में जब-जब सचिन तेंदुलकर का नाम आता है तब-तब खेल प्रेमी रोमांचित होते हैं, इसका बड़ा कारण यह भी है कि तेंदुलकर ने क्रिकेट में लगभग 24 वर्ष बिताए हैं और अपने जादुई खेल से विश्व भर में एक ऐसी पहचान बनाई है जो वर्षों तक बनी रहेगी। यह मुंबई का वही वानखेड़े स्टेडियम है जहां आज से लगभग छह साल पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी पारी को विराम देते हुए संन्यास लेने की घोषणा की थी।

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक बार फिर तेंदुलकर की आगवानी के लिए तैयार है

देश में मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम वैसे तो अपनी सुंदरता और भव्यता के लिए जाना जाता है। लेकिन सचिन तेंदुलकर की इस मैदान से बचपन से कई यादें भी जुड़ी हुई हैं। एक तो यह महान बल्लेबाज क्या घरेलू ग्राउंड भी है, साथ ही सचिन ने यहीं से अपनी पारी का विराम भी किया था। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए मुंबईकर पूरी तरह तैयार हैं। मुंबई की सभी सड़कें शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में तरफ जाती दिखाई देंगी।

आज सेकंड सैटरडे और दूसरा कल रविवार होने की वजह से यहां के लोगों को मैच देखने की कोई जल्दी नहीं रहेगी। आज मुंबई नहीं पूरे देश अपने चहेते सचिन तेंदुलकर को मैदान में उतरते हुए देखना चाहेगा। सचिन तेंदुलकर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खेल और अपने अच्छे व्यवहार की वजह से लोकप्रिय है।

इस चैरिटी मैच क्या खेलने का है यह है उद्देश्य

अनअकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की इंडिया लिजेंड्स का सामना ब्रायन लारा की विंडीज लिजेंड्स से होगा। यह मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कलर्स सिनप्लेक्स पर देखा जा सकता है। इस मैच का और ज्यादा महत्व इसलिए है, क्योंकि यह रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए खेला जा रहा है। भारत में सड़क दुर्घटना में हर चार मिनट में एक इंसान की जान जाती है। सचिन के लिए यह बेहद भावुक पल होगा, क्योंकि 14 नवंबर, 2013 के बाद से सचिन पहली बार वानखड़े स्टेडियम में खेलेंगे।

तेंदुलकर का खेल देखने के लिए दर्शकों में बनी हुई है उत्सुकता

भारत में तेंदुलकर का खेल देखने के लिए लाखों-करोड़ों खेल प्रेमी उस समय अपना सारा काम छोड़ दिया करते थे, आज एक बार फिर उन खेल प्रेमियों को यह बात जरूर याद आ गई होगी। दिलचस्प बात यह है कि सचिन के करियर का आखिरी मैच उसी टीम के खिलाफ था जिस टीम के खिलाफ वह शनिवार को मैदान पर उतरेंगे।

सचिन ने अपना करियर का आखिरी मैच इसी मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच को सचिन बनाम लारा के तौर पर देखा जा रहा और प्रशंसक सचिन को एक बार फिर मैदान पर उनके पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव को और एक बार फिर ‘सचिन-सचिन- सचिन’ के नारे लगाने को लेकर उत्सुक हैं।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार