लाजो, काजल और रानी नई नई हॉस्टल आयी
काजल (रात को छत पे) – ये आसमान मे सूरज है या चांद
काजल– मुझे तो लगता है चांद ही होगा
पहली – इस तीसरी से पूछते हैं
रानी(लाजो से) – ये अासमान मे चांद है या सूरज
लाजो –
.
.
.
.
पता नहीं मैं तो इस शहर मे नई अायी हूंं 🙂 🙂
===============================
विदेशी – गांव की औरतें बहुत पिछड़ी हुई हैं
लाजो(थप्पड़ मारकर) – हमारे गांव की लड़कियां खेलने मे बहुत अागे हैं
विदेशी – कहां खेलती हैं लड़कियां ?
लाजो – गांव की 1% लड़कियां क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन
खेलती हैं
विदेशी – और बाकी
लाजो –
.
.
.
.
बाकी पतियों की जिंदगी से खेलती हैं 🙂 🙂
विदेशी बेहोश 🙂
===============================
2 चूहे शिकार करने जंगल गए
पहला – मैं पेड़ पर चढ़ जाता हूं
दूसरा – मैं झाड़ी के पीछे छिप जाता हूं
पहला – कोई आएगा तो मैं जाल उसके ऊपर फेंक दूंगा
दूसरा – ठीक है मैं फिर पीछे से आके दबोच लूंगा
जैसे ही एक हाथी पेड़ के नीचे से निकला
पहला – चूहा हाथी के ऊपर कूदा
दूसरा –
.
.
.
.
दबा के रख साले तो मैं भी आ रहा हूँ 🙂 🙂
===============================
काजल (रोते हुए) – मेरा मोबाइल चोरी हो गया
राजू – किसने चुराया उसे पकड़ा नहीं
काजल – जो लोग चोरी करते हैं उन्हें जीवन भर
पछताना पड़ता है
राजू –
.
.
.
.
सही कहा मैंने 4 साल पहले तेरा दिल चोरी किया था
अब तक पछता रहा हूं 🙂 🙂
===============================
मोनू – आपके पास इतनी बड़ी कार है
लाजो – हाँ हम अमीर हैं ना
मोनू – अरे इतना महंगा मोबाइल भी है
लाजो – हाँ हम अमीर हैं ना
मोनू – इतना महंगा सोने का हार भी है
लाजो – हाँ हम अमीर हैं ना
मोनू – चलो हमारे साथ गाड़ी में बैठो
लाजो – क्यों
मोनू – हम चोर हैं ना 🙂 😉
===============================
रानी – लड़के तो नालायक होते हैं
हम लड़कियां पढ़ाकू होती हैं
संता – लड़के भी किसी से कम नहीं होते
रानी – लड़कियां आगे हैं
संता – अच्छा एक सवाल का जवाब बता
रानी – हाँ पूछो
संता – ऐसी क्या चीज़ है
जो फ्रिज में रखने पर भी गर्म ही रहती है
रानी – पता नहीं
संता – गरम मसाला 🙂 😉
देखा हम किसी से कम नहीं
===============================