अजमेर। राजस्थान में अजमेर में दरगाह शरीफ के पिछवाड़े पहाड़ी पर ऐतिहासिक तारागढ़ स्थित हजरत मीरां साहब की दरगाह पर आज उर्स का झंडा चढ़ाया गया।
झंडे की रस्म के लिए तारागढ़ पहाड़ी पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद इकट्ठे हुए और झंडे का जुलूस कप्तान हाउस से रवाना होकर हताई चौक होता हुआ बुलंद दरवाजे पहुंचा जहां पर झंडा पेश कर उर्स का अनौपचारिक रूप से आगाज किया गया।
तारागढ़ मीरां साहब की दरगाह पर उर्स का विधिवत शुरुआत बारह मार्च को होगा और चौदह मार्च को दोपहर कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हो जाएगा। अजमेर दरगाह शरीफ सहित तारागढ़ तथा सरवाड़ में जायरीनों का तांता लगा हुआ है।
सैयद रब नवाज जाफरी गद्दीन दरगाह हजरत मीरा साहब तारागढ ने बताया कि 12 तारीख को मजार पर सुबह 4 बजे गुसुल दिया जाएगा और मजार के चारों तरफ सवा मन कलावा रौजे के चारों तरफ बांधा जाएगा और 13 तारीख की रात को कव्वालियों का दौर चलेगा तथा शाम को लंगर तक्सीम किया जाएगा। अंतिम दिन 14 तारीख को दिन में डेढ बजे कुल की रस्म होगी। ऐसी मान्यता है कि कुल की रस्म के दौरान 2 सैकंड के लिए मजार हिलती है। सैकडों लोग उस मंजर को देखने के लिए मौजूद होते हैं।