सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में चयन हुआ है। यह घोषणा किसी निजी संस्थान या एनजीओ के माध्यम से नहीं हुई है, बल्कि विधानसभा की आंतरिक समिति ने किया है।
सभी विधायकों की विधानसभा में परफॉरमेंस को देखने के लिए बनाई गई जिस समिति ने लोढ़ा को श्रेष्ठ विधायक के रूप में चयन किया है उसमें सत्ता पक्ष ही नहीं विपक्ष के भी दो प्रमुख नेता शामिल होते हैं, इसलिए यह चयन महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि यदि यह चयन किसी राजनीतिक प्रभाव से होता तो अपने विधायक का चयन नहीं होने पर सबसे पहले विपक्ष के नेता ही इसे मुद्दा बना सकते थे।
-यह लोग होते हैं समिति में
विधानसभा की जो आंतरिक समिति विधायकों की विधानसभा की नियम और प्रक्रिया के तहत परफॉरमेंस का आंकलन करती है उसमें छह सदस्य होते हैं। इसमें खुद विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के अलावा नेता प्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, संसदीय कार्यमंत्री और सरकारी मुख्य सचेतक होते हैं। ऐसे में लोढ़ा के श्रेष्ठ विधायक के रूप में चयन के लिए बनी समिति में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी सदस्य हैं।
-यह होता है मापदण्ड
दरअसल, लोकसभा हो या विधानसभा यहां की हर घटना रिकॉर्डेड होती है। जिसका समुचित रिकॉर्ड सभी सदस्यों की मौजूदगी में रखा जाता है। ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों के लोगों की मौजूदगी में तैयार रिकॉर्ड में किसी तरह के मेनुपुलेशन की संभावना नगण्य है।
विधानसभा में तारांकित व अतारांकित सवालों के अलावा, पर्ची के माध्यम से सवाल उठाया, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, स्थगन प्रस्ताव जैसे साप्ताहिक सेशन भी होते हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय, अंतरराज्यीय, राज्यीय और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा का सेशन होता है। इसमें फायनेंस, लॉ एण्ड ऑर्डर, सामाजिक सरोकार, सामान्य प्रशासन जैसे मुद्दों पर चर्चाएं होती हैं। इसके अलावा विधानसभा में प्रतिदिन उपस्थिति के साथ-साथ यह भी महत्वपूर्ण होता है कि सदन शुरू होने से लेकर अंत तक कितनी देर तक वहां पर बैठे रहे।
सिरोही विधायक के हर सप्ताह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, पर्ची के माध्यम से सवाल और स्थगन प्रस्ताव में राज्य और स्थानीय स्तर के मुद्दों को उठाने की तत्परता दिखाई। पूर्ण उपस्थिति रहने के साथ सदन में शुरू से अंत तक मौजूद रहकर हर सदस्य को सुनने में भी उन्होंने बाजी मारी।
लोढ़ा का राजस्थान विधानसभा का वर्ष 2020 के सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में यह चयन का आधार उनके वक्ता से बेहतर श्रोता होने के विधानसभा के रिकॉर्डेड दस्तावेज में मौजूद तथ्य हैं, जो कि प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के सदस्यों की मौजूदगी में तैयार होते हैं।