जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री पद की महत्वाकांक्षा की दौड़ अब तक बरकरार है, लिहाजा यह सरकार लम्बे समय तक नहीं चल पाएगी।
डा पूनिया ने आज विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि इसी महत्वाकांक्षा के चलते कांग्रेस की यह आपसी फूट सदन के अंदर और बाहर दिखाई देती है। इससे सरकार कमजोर है, लिहाजा बहुत लंबे समय तक चल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि फिलहाल कई तरह की संभावनाएं हैं, लेकिन हम अपनी तरफ से कोई पहल नहीं करेंगे। कोई परिस्थिति बनेगी, उसका आकलन करने के बाद ही निर्णय करेंगे।
डा पूनिया ने ओंकार सिंह लखावत को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के सवाल पर कहा कि हमने अपना यह उम्मीदवार उम्मीदों के साथ उतारा है, क्योंकि कांग्रेस के अलावा दूसरे दल भी हैं जो इस सरकार के कामकाज से नाराज हैं। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और गहलोत सरकार के खिलाफ असंतोष को आधार बनाकर आगे बढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति का खुलासा करने से इन्कार कर दिया।