Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जजपा घोषणापत्र को लागू करने के लिए वचनबद्ध : दिग्विजय चौटाला - Sabguru News
होम Chandigarh जजपा घोषणापत्र को लागू करने के लिए वचनबद्ध : दिग्विजय चौटाला

जजपा घोषणापत्र को लागू करने के लिए वचनबद्ध : दिग्विजय चौटाला

0
जजपा घोषणापत्र को लागू करने के लिए वचनबद्ध : दिग्विजय चौटाला

इसराना/पानीपत। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने रैली के दौरान उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले जेजेपी ने जो घोषणा पत्र जारी किया था उस पर गठबंधन सरकार आगे बढ़ रही है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से गठबंधन सरकार ने पहली कलम से एचटेट परीक्षा को गृह जिले में करवाने का निर्णय लिया। वहीं युवाओं को प्राईवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने की दिशा में भाजपा-जेजेपी सरकार ने प्रतिबद्धता से काम शुरू कर दिया है। इसके लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इस बिल को विधानसभा में पारित किया जाएगा।

उन्होंने कहा की दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा की जनता का जीवन स्तर उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उपमुख्यमंत्री ने लड़कियों की सुरक्षा और शिक्षा पर काम करते हुए स्पेशल बसें चलवाई वहीं प्रदेश सरकार ने की छात्राओं को फ्री शिक्षा देनेे का निर्णय लिया है जिससे गरीब की बेटी भी अब शिक्षा से वं चित नहीं रहेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा की पार्टी ने 51 सौ रुपए बुढ़ापा पेंशन का वादा किया था जिसमें गठबंधनसरकार ने 250 रूपए बढ़ाकर शुरु आत कर दी है। भविष्य में 51 सौ रुपए बुढ़ापा पेंशन हर हाल में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज से शराब की अवैध तस्करी का बोलाबाला था। भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार प्रदेश से अवैध शराब की बिक्री व तस्करी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में काम करते हुए सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत कड़े प्रावधान किए हैं। दिग्विजय ने कहा की उन्होंने कहा कि दिल्ली में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी महाराज के मंदिर को षड्यंत्र के तहत तोड़ा गया। जजपा ने घोषणा की थी की विश्व का सबसे बड़ा मंदिर हरियाणा में बनाया जाएगा। भाजपा-जेजेपी सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है और संत शिरोमणि गुरू रविदास का मंदिर कुरूक्षेत्र में बनाया जाएगा।

जेजेपी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने कहा की उनके पिता डा.अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए 668 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाल कर देश में संघर्ष की मिसाल पेश थी। उनके जनाक्रोश पैदल यात्रा के बाद से ही हरियाणा में कांग्रेस के सफाये की शुरूआत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि अजय सिंह को हरियाणा में अपने कार्यकर्ताओं से स्नेह लगाव का नेता माना जाता है। उन्होंने कहा की जब वे छोटे तब देखते थे की जब कार्यकर्ता उनसे मिलने आते थे तो वे सब कुछ छोड़कर उनके काम के लिए तैयार हो जाते थे आज भी डा. साहब के मिलनसार स्वभाव की विपक्षी नेता तारिफ करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता जी सन 1974 में कालेज हरियाणा निर्माता जननायक चौधरी देवीलाल के सान्निध्य में एक्टिव राजनीति में कदम रखा था।

उन्होंने कहा कि डा. अजय चौटाला ने हमें हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान करने की सीख दी है, जिस पर चलकर जजपा ने सभी को पीछे छोड़कर अपने कार्यकर्ताओं के दम पर मात्र दस महीने में ही शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा में गठबंधन सरकार बनाने इतिहास बनाया।

डा. अजय सिंह चौटाला ने बदले देश एवं प्रदेश की राजनीति के मायने

डा. अजय सिंह चौटाला ने ताऊ देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया और युवाओं के लिए देश एवं प्रदेश में प्रेरणा स्त्रोत बने। उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में आकर देश-प्रदेश की राजनीति के मायने बदल दिए। यह बात प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला के जन्मदिवस पर आयोजित युवा प्रेरणा दिवस रैली को संबोधित करते हुए कही।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने डा. अजय सिंह चौटाला को जन्मदिवस की बधाई दी और कहा कि मैंने तो डा. अजय सिंह चौटाला की प्रेरणा से राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और डा. अजय सिंह चौटाला की अंगुली पकड़कर राजनीति सीखी है। डा. अजय सिंह चौटाला युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं और युवा पीढ़ी अब राजनीति में आगे आकर प्रदेश के विकास में अहम भुमिका निभा रही है।

डा. अजय सिंह चौटाला ने हमेशा प्रदेश के गरीब किसान, मजदूर के लिए धरातल पर संघर्ष किया और इनके हितों की लड़ाई लड़ी। पैदल यात्रा करके युवाओं को एकजुट किया और गरीबों को उनके हक दिलाने का काम किया। डा. अजय सिंह चौटाला ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता व गरीब परिवार के व्यक्ति को लगातार दो बार विधायक बनाकर आज मंत्री के पद तक पहुंचाया और साबित कर दिया कि यह परिवार एक आम परिवार के व्यक्ति को भी ऊंचाईयों तक ले जाता है।

यह परिवार किसी भी व्यक्ति की मेहनत को जाया नहीं जाने देता है बल्कि कई गुणा करके वापस करता है। जिसका मैं खुद उदाहरण हूं। मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को मंत्रीमंडल में शामिल करके न केवल धानक समाज का मान बढ़ाया है बल्कि हर दलित एवं पिछड़े वर्ग को सम्मान दिया है।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि ताऊ देवीलाल ने जो सपना देखा था उस सपने को अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पूरा कर रहे हैं। ताऊ देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़े। पार्टी गठन के मात्र एक वर्ष के अंदर ही प्रदेश की जनता ने दस विधानसभा सीटें देकर उनकी नीतियों पर मोहर लगाने का काम किया है। प्रदेश सरकार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए प्रयासरत है। जननायक जनता पार्टी ने जो वायदे जनता से किए है, उन पर कार्य करते हुए पूरा करने में लगी है।

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि घर में शराब रखकर निजी समारोह में मेहमानों का शराब परोसने और इसके लिए फीस वसूलने की नीति भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने बनाई थी। पिछली सरकारों से यह नीति चली आ रही है और भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने ना तो इस प्रकार की कोई नई नीति बनाई है और ना ही वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति में शराब की एक भी अतिरिक्त बोतल की सीमा बढ़ाई, बल्कि अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए नई आबकारी नीति में सख्त कदम उठाए हैं। जपा-जेजेपी गठबंधन सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए इंस्टपेक्टरी राज को समाप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान किया है।

जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार अवैध शराब का उत्पादन, बिक्री और तस्करी रोकने के लिए कटिबद्ध है। इसी दिशा में सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शराब की फैक्टरी में बनने वाली शराब की एक-एक बूंद की ठेके तक निगरानी के लिए ट्रैकिंग एंड ट्रैस तथा फ्लोमीटर सिस्टम लागू करने जा रही है। अवैध शराब का उत्पादन पाए जाने पर पहली बार में एक लाख रूपये, दूसरी बार में अढ़ाई लाख और तीसरी बार में पांच लाख रूपये जुर्माना करने का ह्वठ्ठप्रावधान किया है। चौथी बार अवैध शराब का उत्पादन पाए जाने पर डिस्टलरी का लाईसेंस रद्द करने का प्रावधान किया है।

जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है गठबंधन सरकार

जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने इसराना में आयोजित युवा प्रेरणा दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। चार माह में ही गठबंधन सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनसे आम आदमी को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि एचटेट की परीक्षा गृह जिले में करवाने के फैसले से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं पर न केवल आर्थिक बोझ कम हुआ है बल्कि उन्हें सैंकड़ों किलोमीटर के धक्के भी खाने से निजात मिली है।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि डिप्टी सीएम ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ आबकारी नीति बनाई है। विपक्ष के कुछ लोगों को यह नीति हजम नहीं हो रही है और वह तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने घर-घर शराब रखने के लाईसैंस की प्रथा शुरू की थी। गठबंधन सरकार ने ना केवल इस लाईसैंस की फीस को बढ़ाया बल्कि कड़े कानून बनाकर शराब माफियाओं पर शिंकजा कसने का काम किया है। प्रदेशाध्यक्ष ने उमड़े जनसैलाब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की दिनरात की मेहनत के दम पर ही आज सत्ता में भागीदारी हुई है।

42 साल कांग्रेस में रहा, ऐसी रैली नहीं देखी: ईश्वर सिंह

गुहला चीका से जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने इसराना में आयोजित युवा प्रेरणा दिवस रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए और कहा कि कांग्रेस दलित वर्ग की दुश्मन है। उन्होंने कहा कि पहले तो अशोक तंवर को पार्टी से निकलने पर मजबूर कर दिया वहीं अब तो कुमारी शैलजा का राज्यसभा का टिकट काटकर उसका तो राजनीतिक कैरियर ही बर्बाद कर दिया है। विधायक ने कहा कि दलित वर्ग की सच्ची हितैषी सिर्फ जननायक जनता पार्टी ही है और हम सबको मिलकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 42 साल तक कांग्रेस में रहे लेकिन आज जैसी विशाल रैली कभी नहीं देखी। उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा में जो आप परिवर्तन लेकर आए हो उसी का नतीजा है कि आज प्रदेश का हर वर्ग आपके साथ खड़ा है।

अजय के साथी बनकर हम भाग्यशाली हैं: जोगीराम सिहाग

बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग ने डा. अजय सिंह चौटाला को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वे भाग्यशाली हैं जो उन्हें आज भी अजय सिंह का प्यार एवं सहयोग मिल रहा है। विधायक ने कहा कि कालेज के दिनों से वे डा. अजय सिंह के साथी रहे हैं और उनके काम करने के तरीके को भली भांति जानते हैं। हर वर्ग के लोगों का बिना किसी लाग लपेट के भला करना डा. अजय सिंह की फितरत है और इसी कारण हरियाणा ही नहीं देशभर में करोड़ों दिलों पर राज करते हैं।

36 बिरादरी की पार्टी है जेजेपी : विधायक रामनिवास

रैली को संबोधित करते हुए नरवाना से जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि प्रदेश में जननायक जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें 36 बिरादरी को पूरा मान-सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री के नेत्तृव में गठबंधन सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार प्रदेश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।