जोधपुर। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को मथुरा दास माथुर अस्पताल में शेरगढ़ इलाके में बालोतरा-फलौदी मेगा हाइवे पर हुए सड़क हादसे के घायलों की कुशलक्षेम पूछी। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है।
केंद्रीय मंत्री पीड़ित परिजनों से मिले और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। शेखावत ने कहा कि इन हादसों को कम किस तरह किया जा सकता है, इस दृष्टिकोण से समाज को भी चिंतन करने की आवश्यकता है।
शेखावत ने डॉक्टरों से घायलों के इलाज को लेकर भी बातचीत की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि निश्चित ही ऐसी दुर्घटनाएं हृदय विदारक होती हैं। सबको कष्ट होता है। परिवार के परिवार उजड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि व्यवस्था करने वाले विभागों को भी इस दृष्टिकोण से सोचने की जरूरत है कि किस तरह से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम कर सकते हैं।
शेखावत ने कहा कि आज दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें भारत में होती हैं। पिछले कुछ समय से सड़कों का स्तर सुधरा है। गाड़ियों की संख्या और गति बढ़ी है। इस कारण से ऐसी घटनाओं में निश्चित रूप से वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको भी तय करना चाहिए कि कैसे हम अपना दायित्व निभाएं, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।
कोरोना पर समय रहते उठा कदम
कोरोना वायरस पर शेखावत ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन भारत ने जिस तरह से ऐतिहातन कदम उठाए हैं, इन कदमों के कारण से आज हम दुनिया में दूसरा सबसे आबादी का देश होने के बावजूद कैटेगिरी 2 से नीचे हैं। उन्होंने कहा कि जितनी भयावह इस बीमारी की है, बिना भयभीत हुए सभी को अपनी स्वच्छता पर काम करना चाहिए। महामारी के समय सभी को सरकार के साथ सहयोग करने की जरूरत है।