अजमेर। मुक्तिधाम गड्डी मालियान विकास समिति परिसर में गर्मी के दिनों में पीने का शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए बिहारी गंज श्रंगार चंवरी निवासी फतेह सिह डांगोरिया ने रविवार को अपने माता-पिता की स्मृति में 100 लीटर क्षमता का वाटरकुलर भेंट किया।
मुक्तिधाम परिसर में दाहसंस्कार के दौरान आने वाले लोगों के लिए यह शीतल जल की आवश्यकता के लिए व्यवस्था की गई हैं। समिति ने फतेह सिंह डांगोरियां के हाथों से वाटरकूलर का उदघाटन करवाया तथा माला व साफा पहनाकर उनका बहुमान किया गया।
मुक्तिधाम गड्डी मालियान विकास समिति का होली मिलन समारोह तथा साधारण-सभा की बैठक भी आयोजित की गई। इसमें आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया तथा मुक्तिधाम के विकास के कार्यों पर चर्चा की गई। समिति सदस्यों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
समिति के अध्यक्ष नेमीचंद बबेरवाल ने कोरोना वायरस, स्वाइनफ्लू आदि संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी दी तथा इनसे बचाव के उपाय भी बताए। समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत अपने अपने घर से करने का संकल्प किया।
इस अवसर पर समिति सदस्यों ने हास्य, व्यंग्य, चुटकले, एक-दूसरे की नकल कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। कार्यक्रम में रमेशचंद्र कच्छावा, सुरेन्द गढवाल, प्रदीप कच्छावा, यशोदा नंदन चौहान, भागचंद सांखला, ओमप्रकाश तुनवाल, श्यामलाल तंवर, मदन कच्छावा, मूलचन्द भाटी, रामजस पोखरा, रमेशचंद्र गढवाल, नारायण लाल पालरिया, सुरेश गढवाल, पूनमचन्द चौहान, किशन गढवाल, सुरेश चन्द्र नेगी, कैलाश पालडिया, अमरचंद्र गहलोत, ओमप्रकाश चौहान, ललित चौहान, पूनमचंद सूईवाल, गुलाब चन्द्र भाटी और फतेह सिंह डांगोरियां के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।