Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : धर्म ध्वजा पूजन के साथ चेटीचंड़ पखवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : धर्म ध्वजा पूजन के साथ चेटीचंड़ पखवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ

अजमेर : धर्म ध्वजा पूजन के साथ चेटीचंड़ पखवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ

0
अजमेर : धर्म ध्वजा पूजन के साथ चेटीचंड़ पखवाड़ा महोत्सव का शुभारंभ

अजमेर। सिंधी समुदाय के अराध्य देव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेटीचंड के मौके पर रविवार को अजमेर में चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव का धर्म ध्वजा पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। चेटीचंड़ पर आगामी 24 से 26 मार्च के बीच खास धार्मिक आयोजन होंगे।

धर्म ध्वजा को पूजन कार्यक्रम के दौरान ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त स्वरूपदास ने कहा कि सनातन संस्कृति ही हमारी पहचान है और चेटीचंड महोत्सव जैसे धार्मिक आयोजनों से युवा पीढी को जोडकर संस्कार देने के किए जा रहे कार्यक्रम प्रेरणादायी हैं। हमें कोरोनावायरस के लिए कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले हवनयज्ञ करें साथ ही देश दुनिया में सभी स्वस्थ व खुशहाल रहें यह सामूहिक प्रार्थना करें।

पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं के परस्पर सहयोग से चेटीचंड महापर्व पर 16 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत पर नगीना बाग में दांदूराम साहेब दरबार ट्रस्ट की देखरेख में संत-महात्माओं की उपस्थिति में आयोजित धर्म ध्वजा को पूजन के साथ हुई।

इस अवसर पर शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानराम ने कहा कि वरूणदेव अवतार जलदेवता है और उन्होंने सनातन धर्म की शिक्षा देकर सभी को भाईचारे व सदभाव का संदेश दिया। संयोजक राजेश खटवाणी ने बताया कि धर्म ध्वजा पूजन में निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, श्री ईश्वरगोविन्द धाम के स्वामी ईसरदास, प्रेम प्रकाश आश्रम, आदर्श नगर से दादा नारायणदास, सहित अन्य संतों ने भी आशीर्वचन दिए।

दरबार के सेवादार भाई फतनदास ने जतोई दरबार में इक्कीस फुट उंची ईष्टदेव झूलेलाल स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि अगले चेटीचण्ड का पखवाडे से पहले यह प्रतिमा स्थापित हो जाएगी उन्होंने संतो व अतिथियों का स्वागत किया।

मशहुर कलाकार घनश्याम भगत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में तिनखे सागर छा बोरीदों जिनखे दूल्ह तारे…, असांजो बे्डो त तारण झूलेलाल आयो आ…., ज्योति झूलण जी झंगदी रहे सदाई… भजनों से सबको झुमाया।

झूलन की महाज्योत व महाआरती के साथ प्रसादी वितरण किया गया। अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने पखवाडे की पूर्ण जानकारी विस्तार से दी तथा हरी चन्दनाणी ने आभार व्यक्त किया। संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया।

झूलेलाल समारोह समिति के पदाधिकारियों ने सामूहिक निर्णय लिया कि पखवाडे में आयोजित कार्यक्रमों की शुरूआत हवनयज्ञ से की जाएगी और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

प्रचार मंत्री प्रकाश जेठरा ने बताया कि समारोह में संरक्षक नरेन शाहनी भगत, गिरधर तेजवाणी, सलाहकार मण्डल हरीश झामनाणी, गुरूबक्ष मीराणी, अशोक तेजवाणी। उपाध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, जीडी वृंदाणी, जगदीश अबिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, नरेन्द्र बसराणी, निरंजन शर्मा, पुष्पा साधवाणी, तुलसी सोनी, महेश टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी।

प्रचार मंत्री महेश मूलचंदाणी, रमेश एच. लालवाणी, वित्त समिति- जयकिशन लख्याणी, दीपक साधवाणी, नारी वाघाणी, कमल लालवाणी। स्वागत समिति से हरिराम कोडवाणी, मोहन चेलाणी, मोहन लालवाणी। युवा समिति के मुकेश आहूजा, कुमार लालवाणी, जयप्रकाश मंघाणी, ओमप्रकाश हीरानन्दाणी, किशोर टेकवाणी, सोना धनवाणी, केजे ज्ञानी, शंकर सबनाणी, दयाल नवलाणी, खेमचंद नारवाणी, दौलत लौंगाणी, खुशालदास, हरकिशन टेकचंदाणी, राजेन्द्र जयसिंघाणी, सहित विभिन्न संस्थाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

शोभायात्रा 25 मार्च को

पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी ने बताया कि पच्चीस मार्च को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से प्रारंभ होगी।

शोभायात्रा में साठ से ज्यादा झांकियों का समावेश किया जाना प्रस्तावित है जिसमें धार्मिक, सामाजिक, राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत तथा शिक्षाप्रद विषयों पर झांकियों का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर दो बजे दिल्ली गेट स्थित पूज्य लाल साहब के मंदिर से प्रज्वलित ज्योति की आरती के साथ आयोजन होगा। अजमेर का संपूर्ण सिंधी समाज झांकियों की तैयारियों में जुट गया है।

सबगुरु अजमेर न्यूज, पंचशील नगर 9887907277
सबगुरु जयपुर न्यूज, विवेक विहार 07737385114
खबरें इस मेल आईडी पर भेजे sabgurunews@gamil.com