जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने सीकर जिले में सामने आए एक दलित पर अत्याचार के मामले में आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई करने की राज्य सरकार से मांग की है।
डा पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि ये तो हद्द ही हो गई, दिन-ब-दिन राजस्थान में दलितों पर अत्याचार की इंतेहा हो रही है। सरकार के मुखिया दूसरे प्रदेशों के विधायकों की आवभगत में जुटे हुए हैं। ये क्या हाल बना दिया गया राजस्थान का। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए।
उधर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में रोज अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के साथ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई, राज्य सरकार अपराधियों पर लगाम कसने के बजाय मध्यप्रदेश और गुजरात के विधायकों को राज्य में बुलाकर राजनीतिक पर्यटन करवा रही है। आखिर कब होगा न्याय।
उन्होंने कहा कि सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें अनुसूचित जनजाति के सत्तर वर्षीय मदनलाल मीणा को चोरी के शक में दबंग लोगों के द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगो के साथ लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है।
सबगुरु अजमेर न्यूज, पंचशील नगर 9887907277
सबगुरु जयपुर न्यूज, विवेक विहार 07737385114
खबरें इस मेल आईडी पर भेजे sabgurunews@gamil.com