Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Members of all 9 communities member of sirohi municipal council finalize - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur सिरोही नगर परिषद की सभी 9 समितियों के सदस्य तय

सिरोही नगर परिषद की सभी 9 समितियों के सदस्य तय

0
सिरोही नगर परिषद की सभी 9 समितियों के सदस्य तय
सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा का अभिननदन करने के दौरान सिरोही पार्षद।
सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा का अभिननदन करने के दौरान सिरोही पार्षद।
सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा का अभिननदन करने के दौरान सिरोही पार्षद।

Sabguru news-सिरोही, 16 मार्च। सिरोही नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद दल की बैठक सोमवार को होटल साई लक्ष्मी में विधायक संयम लोढा, सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिससे नगर की ज्वलन्त समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में राज्य सरकार से परिषद की 9 समितियों के गठन के सम्बन्ध में नाम तय किये गये।
परिषद द्वारा 90 दिन के भीतर समितियों का गठन न करने से अब राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक कमेटी, सफाई कमेटी, भवन निर्माण इजाजत कमेटी, वित्त कमेटी, समझौता एवं अपराध कमेटी, सौन्दर्यकरण कमेटी, नियम एवं उपनियम कमेटी, गंदी बस्ती सुधार कमेटी, रोशनी कमेटी का गठन राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। पार्षदो से समितियों में मनोनयन के संबंध में प्रस्ताव लिये गये जिसमें भवन निर्माण इजाजत समिति में संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर मतदान के जरिये नाम तय किये गये।
बैठक में पेयजल, सफाई, रोशनी, अतिक्रमण, अवैध निर्माण आदि मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया। सभापति महेन्द्र मेवाडा, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, जितेन्द्र ऐरन, विक्रमसिंह, राजेन्द्र राणा, मनोज पुरोहित, अनिल सगरवंशी, तेजाराम वाघेला, पिंकी रावल, ज्योति तोलानी, वीसाराम मेघवाल, बालिका देवी, धनपतसिंह राठौड, अनिता राठौड, अफसाना कौसर, सुधांशु गौड, मारूफ हुसैन, अम्बा देवी, अनिल प्रजापत, प्रकाश मेघवाल, अखिलेश मोदी, निर्मला जाटोलिया ने भी विचार प्रकट किये।
कांग्रेस पार्षद दल की ओर से सभापति महेन्द्र मेवाडा ने राज्य विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक चयन समिति द्वारा विधायक संयमजी लोढा को सर्वश्रेष्ठ विधायक 2020 घोषित करने पर साफा पहनाकर एवं समस्त पार्षदगणो ने स्मृति चिन्ह भेटकर माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस पार्षद दल ने राज्य विधानसभा की सर्वश्रेष्ठ विधायक चयन समिति के सदस्यो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेन्द्र राठौड, संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी एवं चयन समिति के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का आभार प्रकट किया।

विधायक संयम लोढा ने अपने उद्बोधन में पार्षदो से आग्रह किया कि वे जन हित एवं जनता के काम को सर्वाच्च प्राथमिकता दे, रोजाना 2 घंटे पार्षद के रूप में अपने कर्तव्य का पालन करें। जिससे की परिषद के काम काज में गति लायी जा सके। किसी भी संस्था के काम करने में राजस्व की बडी भूमिका होती है। अतः परिषद की आय बढाने का प्रयास करे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद जितेन्द्र ऐरन ने सबका धन्यवाद किया।