Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ह्युंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, एक्स शोरूम कीमत 999000 रुपए - Sabguru News
होम Business Auto Mobile ह्युंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, एक्स शोरूम कीमत 999000 रुपए

ह्युंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, एक्स शोरूम कीमत 999000 रुपए

0
ह्युंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, एक्स शोरूम कीमत 999000 रुपए

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित बीएस 6 एसयूवी नई क्रेटा लॉन्च करने की घोषणा की जिसका अखिल भारतीय एक्स शोरूम मूल्य 999000 रुपए है।

कंपनी ने सोमवार को यहां जारी बयान में कहा कि क्रेटा की पहली पीढ़ी को मिली सफलता के बाद दूसरी पीढ़ी की नई क्रेटा लॉन्च की गई है जो फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, पावर पैक्ड परफाॅर्मेंस और सुविधा एवं सहूलियत के नए फीचरों के साथ अपने सेग्मेंट में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है।

ह्यूंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा कि नयी क्रेटा ह्यूंडई के अल्टीमेट साइंस आॅफ ह्यूमन इंजीनियरिंग का नतीजा है। इसे सुपरस्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है जो बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस का भरोसा दिलाती है।

उन्होंने कहा कि इसको ऐसे लोगोें को ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है जिन्हें कुल अलग की तलाश रहती है। ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप आरामदायक सीटिंग के साथ प्रीमियम इंटीरियर और स्पेशियस केबिन के साथ नई क्रेटा में एक स्पोर्टीयर, फ्यूचरिस्टिक और प्रोग्रेसिव झलक दिखती है। इसमें नया इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है और इसमें बॉस के आठ स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। टॉप मॉडल में छह एयरबैग, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि फीचर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें नया 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो जीडीआई डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही 1.5 लीटर यू 2 सीआरडीआई डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है। पेट्रोल इंजन 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर और 1.5 लीटर डीजल इंजन 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

उन्होंने कहा कि 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन नई क्रेटा का अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 999000 रुपए से लेकर 1615000 रुपए तक है। 1.4 लीटर डीजल इंजन की कीमत 1616000 रुपए और 1720000 रुपए है। इसी तरह से 1.5 लीटर डीजल इंजन क्रेटा की कीमत 999000 रुपए से लेकर 1720000 रुपए तक है।