पुष्कर/अजमेर। श्री दादी परिवार महिला मण्डल अजमेर ने मंगलवार को पुष्कर के गौतम आश्रम में राणीसती दादी झूझूंनु वाली की 10वीं वर्षगांठ और सिंजारा मनाया गया।
जगतपिता ब्रह्मा की नगरी तीर्थराज पुष्कर में पहली बार हुए इस आयोजन के दौरान कलश यात्रा के साथ-साथ दादीजी की भव्य सवारी निकाली गई। सवारी गौतम आश्रम से शुरू होकर बेंड बाजो के साथ पुष्कर सरोवर के वराह घाट पहुंची। घाट पर सुभाष भट्ट ने दादीजी का मंगलपाठ प्रस्तुत किया। इस दौरान महिलाओं ने गणगौर के गीतों पर नृत्य किया।
इसके बाद सोलह श्रृंगार की लाटरी निकालकर महिलाओं को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं दी गई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्पों से स्वागत किया गया तथा जलपान की व्यवस्था भी भक्तों की और से रखी गई। कलश यात्रा में समिति की महिलाओं के साथ-साथ अजमेर व पुष्कर के दादी भक्त भी कलश लेकर चल रहे थे। इस मौके पर गणगौर की शानदार बिंदोरी भी निकाली गई। अंत में सभी भक्तो के लिए प्रसादी की गई।
कार्यक्रम में उर्षा शर्मा, लेखा गर्ग, ज्योति चौधरी, नीलम अग्रवाल, शशि गोयल, रेखा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, अमिता गांधी, वीना गर्ग, संजू बंसल, सरिता पालीवाल, मोना अग्रवाल, शालिनी गर्ग, विम्मी बंसल, मीनाक्षी गोयल, सोना गर्ग, शकुन्तला अग्रवाल सहित समस्त दादी परिवार महिला मण्डल की सदस्याओं को विशेष योगदान रहा।