गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा की खोडारे थाना पुलिस ने बाबूजी हत्याकांड के तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि गत सोमवार को बस्ती के परशुरामपुर क्षेत्र में व्यवसायी बाबूजी का शव बरामद हुआ था। इस मामले में मृतक के भाई राम प्रसाद ने अपहरण हत्या का आरोप लगाते छह आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने हत्याकाण्ड के छह आरोपियो में रामदयाल, जोखू और धर्मेन्द्र को अड़वाघाट बक्सरिया के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक बाबूजी की बहिन ने बलराम भट्ट के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। बलराम भट्ट ने मृतक की बहिन को अपने सर्विस रिकार्ड व सम्पत्ति में कोई अधिकार देने के बजाय दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया जिसका मृतक बाबूजी द्वारा विरोध किया जा रहा था।
कुमार ने बताया कि इसी बात को लेकर बलराम भट्ट ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने साले बाबूजी को गौरा बाजार से अपहरण करके जहर पिलाकर हत्याकर दी। साक्ष्य छिपाने के लिये बस्ती के परशूरामपुर क्षेत्र में एक खेत में फेक दिया।
एएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।