नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए 22 मार्च से एक सप्ताह तक अंतराष्ट्रीय विमानों के भारत आने पर रोक लगा दी है।
केन्द्र सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि विदेशों से हो रहे संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है और अब 22 मार्च से भारत में विदेशों से कोई भी फ्लाइट नहीं आएगी।
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि हवाई जहाज और रेलवे मेंं फिलहाल किसी तरह के रियायती टिकट जारी नहीं किए जाएंगे। छात्रों, मरीजों और दिव्यांगों पर यह लागू नहीं होगा।
आदेश में 65 वर्ष से अधिक उम्र (चिकित्सा कारणों को छोड़कर, जन प्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी और चिकित्सा विशेषज्ञों के अलावा) और दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर मेें रहने की सलाह दी गयी है। निजी क्षेत्रों में काम करने वालाें को घर से ही काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए (यह आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत लोगों पर लागू नहीं होगा।
भीड़ भाड़ को कम करने के लिए ग्रुप बी और सी के केन्द्रीय कर्मचारियों को एक सप्ताह छोड़कर कार्यालय आने को कहा गया है।