अजमेर। पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर की ओर से चेटीचंड के दिन भगवान झूलेलाल साहिब की आरती ऑनलाइन करने की व्यवस्था की जाएगी। सिन्धी परिवार अपने घरों में दीप प्रजज्वलित कर भगवान की स्तुति कर विश्व से कोरोना समाप्त करने की प्रार्थना करेंगे।
सिन्धु भवन पंचशील नगर में एक बैठक आहूत कर पूज्य सिन्धी पंचायत के पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के प्रकोप एवं प्रशासनिक निर्देशों को ध्यान में रखते हुए चेटीचंड महोत्सव के दौरान होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम स्थगित कर दिए।
उल्लेखनीय है कि चेटीचंड पर्व पर 23 मार्च को सिन्धी महिला संगीत, लादा प्रतियोगिता, 24 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम व बहिराना साहिब के साथ भोजन परसादी तथा 25 मार्च को प्रभात फेरी का कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं, जिन्हें स्थगित कर दिया गया।
बैठक में संस्था अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, सचिव मनोज कुमार मेंघानी, श्रीचंद मोतियानी, अजीत मुलानी, गोपाल दास लख्यानी, ललित चिबरानी, राजकुमार आहूजा, शोभराज विधानी, गोपाल दास लखवानी, टेक चंद गोडवानी, कमल मोतियानी, श्याम कल्याणी व महिला मंडल ने संयुक्त निर्णय लिया और चेटीचंड के दिन ऑनलाइन आरती एवं दीप जलाकर विश्व में सुख, शान्ति, समृद्धि और कोरोना प्रकोप को समाप्त कर स्वस्थ समाज की प्रार्थना की जाएगी।