बेंगलूरु। कर्नाटक में रविवार को जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोग अपने घरों में हैं राजधानी बेंगलूरु सहित सभी जिलों और तालुका में सभी गतिविधियां लगभग बंद हैं।
सड़कों से वाहन नदारद हैं। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, पब्, मनोरंजन स्थल और यहां तक की अस्पताल तक बंद हैं।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का समर्थन करने के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद किया है।
येदियुप्पा ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि एहतियाती तौर पर कोविड 19 के संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये 1700 बिस्तरों वाले विक्टोरिया अस्पताल सुरक्षित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विक्टोरिया अस्पताल के मरीजों को शीध्र ही दूसरे स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित किया जाएगा। सभी स्कूलों और कॉलेजों की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि करोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य की में प्रवेश को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से नहीं घबराने और इस वायरस को फैसले से रोकने में राज्य सरकार के सहयोग की अपील की है।
जनता कर्फ्यू: ओडिशा और मणिपुर पूर्णत: बंद
भुवनेश्वर। देश में कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी से मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू आह्वान के कारण रविवार को ओडिशा और मणिपुर में पूर्ण बंद की रिपोर्ट है।
दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने राज्य की जनता से जनता कर्फ्यू के पालन की अपील की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की राजधानी सहित पांच जिलों और आठ शहरों में पूर्ण तालाबंदी का आदेश दिया है जो आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और 29 मार्च तक लागू रहेगा।
राज्य के पांच जिलाें खोरधा, कटक, गंजम, केंद्रपाड़ा और अंगुल हैं और आठ शहर हैं संबलपुर, राउरकेला, पुरी, झारसुगुड़ा, बालासोर, जाजपुर रोड, जाजपुर और भद्रक में पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है।
पटनायक ने मोदी की जनता कर्फ्यू के आह्वान अपना पूर्ण समर्थन देते हुए, लोगों से इस राष्ट्रव्यापी आह्वान का समर्थन करने की भी अपील की है। वहीं मणिपुर में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में लोग अपने घरों में बंद है।
राज्य में कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन ने सामाजिक और धार्मिक समारोहों पर रोक लगा दी है तथा अगले आदेश तक सभी अंतरराज्यीय यात्री सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है।
मणिपुर के प्रमुख रेफरल अस्पताल जेएनआईएमएस ने शनिवार से सभी सामान्य ऑपरेशन बंद कर दिए। डॉक्टरों, नर्सों को छुट्टी को रद्द कर विभिन्न अस्पतालों में मौजूद रहने को कहा गया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन ने शनिवार को राज्य अस्पतालों का दौरान तैयारियों का जायजा लिया था।
मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि लोगों को कोरोना महामारी का मुकाबला करने के सामूहिक प्रयास के तहत घर में रहकर “जनता कर्फ्यू” का पालन करना चाहिए।