जयपुर/अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान पर रविवार को राजस्थान में जहां सुबह से सन्नाटा पसर गया वहीं शाम पांच बजते ही थालियों, घंटियों, ढोलकों और शंखों की आवाज से पूरा राजस्थान गूंज उठा।
जयपुर में शाम को घड़ी की सुई पांच पर आते ही सुबह अपने घरों में बंद लोग बॉलकॉनी और मुख्य द्वार के बाहर आ गए और थालियां, शंख, घंटियां, ढोलकें और तालियां यूं दृढ़ता से बजाईं, मानो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विजयनाद कर रहे हों।
कई स्थानों पर पटाखे भी फोड़े गए। सुबह से बिल्कुल वीरान नजर आ रहीं कॉलोनियों की बालकॉनियां और द्वार पांच बजते ही गुलजार हो गए और महिला पुरुष हाथों में थालियां, शंख, घंटियां लिए नजर आए। करीब 10 मिनट तक यह सिलिसला चला। इसके बाद लोग फिर घरों में बंद हो गए।
जयपुर में जनता कर्फ्यू जारी है। बाजार सूने हैं, गलियों में भी सऩ्नाटा छाया है। लोग स्वेच्छा से घरों में हैं, पुलिस को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है। जयपुर में बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन वीरान नजर आ रहे हैं।
अजमेर में खूब बजीं थालियां
अजमेर सुबह से ही लोग स्वेच्छा से घरों में बंद रहे और क़ई लोगों ने अपने घरों, मकानों के ताले भी नहीं खोले। शाम के पांच बजते ही लोग घरों की बालकॉनी और बाहर सड़क पर आ गए और करीब 10 मिनट तक थालियां, घंटियां, ढोलकें बजाईं। कई स्थानों पर पटाखे फोड़े गए।
अलवर में सुबह जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह से सभी बाजारों और गलियोें में सन्नाटा छाया रहा। जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजते ही चिकित्सा कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए लोग घरों के द्वार पर आ गए और थालियां, सीटियां और तालियां बजाई गईं। इसमें बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आमजन ने उत्साह के साथ पीएम मोदी के आहवान के अनुरूप कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटे कर्मियों को शहर के हर गली मोहल्ले व बस्ती वासियों ने धन्यवाद दिया।
झुंझुनूं शहर में 3 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 3 दिनों से 1 किलोमीटर क्षेत्र की परिधि में लगाया गया कर्फ्यू जारी है। जनता कर्फ्यू के कारण शहर के बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, आम रास्ते वीरान नजर आए। झुंझुनू जिले के चिड़ावा, नवलगढ़, खेतड़ी, सिंघाना, कोपर, सूरजगढ़, बुहाना, पिलानी, मंड्रेला, मंडावा, बिसाऊ, मलसीसर, मुकुंदगढ़, उदयपुरवाटी, गुढ़ागौडज़ी, बगड़, सुलताना, चनाना,बबाई, सहित समस्त शहरों व कस्बों में जनता कर्फ्यू का पूरा असर नजर आ रहा है। जिले में कोरोना वायरस के पाजीटीव मिलने से लोगों द्धारा सरकारी निर्देशों का गम्भीरता से पालन किया जाने लगा है।
झुंझुनूं में तीन दिनों से किलोमीटर क्षेत्र कि परिधि में लगाया गया कर्फ्यू जारी है। जनता कर्फ्यू के चलते शहर के बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, आम रास्ते वीरान रहे। झुंझुनू जिले के चिड़ावा, नवलगढ़, खेतड़ी, सिंघाना, कोपर, सूरजगढ़, बुहाना, पिलानी, मंड्रेला, मंडावा, बिसाऊ, मलसीसर, मुकुंदगढ़, उदयपुरवाटी, गुढ़ागौडज़ी, बगड़, सुलताना, चनाना,बबाई, सहित समस्त शहरों एवं कस्बों में जनता कर्फ्यू का पूरा असर रहा। इन क्षेत्रों में भी शाम पांच बजे थालियां और घंटियां बजाई गयीं।
बीकानेर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। लोग घरों से नही निकले औऱ बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। यहां भी शाम पांच बजे लोग अपने घरों से निकल आए और जमकर थालियां, और शंख बजाए गए।
राजस्थान के अन्य जिलों जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, गंगानगर, भीलवाड़ा, सीकर, जैसलमेर, बाड़मेर, चुरु, सिरोही सहित सभी जिलों में जनता कर्फ्यू के व्यापक असर की सूचना है। इन जिलों में भी शाम पांच बजे थालियां, और शंख बजाई गयीं।