मैड्रिड। मशहूर फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सांज की घातक कोरोना वायरस (कोविड 19) की चपेट में आने के कारण स्पेन में मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार सांज में कोरोना वायरस के लक्षणों के सामने आने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद मेडिकल टेस्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
रियाल मैड्रिड क्लब ने कहा कि हम सभी पूर्व अध्यक्ष के निधन के बाद सदमे में हैं जिन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा अपने महान जुनून को समर्पित किया। सांज को उनके योगदान के लिए जल्द वो पहचान दी जाएगी जिसके वह हकदार है।
सांज के पुत्र लोरेंजो सांज दुरान ने कहा कि मेरे पिता का देहांत हो गया हैं। वह इस तरह के अंत के हकदार नहीं थे। मैंने अब तक जितने भी लोगों को देखा है उनमें से मेरे पिता सबसे अच्छे, सबसे बहादुर और सबसे मेहनती है। उनके लिए उनका परिवार और रियाल मैड्रिड सबसे प्यारे थे।
सांज वर्ष 1995 से लेकर 2000 तक रियाल मैड्रिड के अध्यक्ष रहे। उनकी अध्यक्षता में रियाल मैड्रिड ने 32 साल का इंतज़ार खत्म करते हुए 1998 में यूरोपियन कप जीता था। उनकी अध्यक्षता में रियाल मैड्रिड ने वर्ष 2000 में एक और बार यूरोपीय कप जीता और साथ ही एक इंटरकांटिनेंटल कप और ला लीगा का खिताब भी जीता।
रियाल मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने सांज के निधन पर उनके परिवार के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सांजे की मृत्यु इन कठिन दिनों में और भी दुखद है।