अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर अंधेरी देवरी स्थित श्री सीमेंट संयंत्र में 31 मार्च तक उत्पादन बंद कर दिया गया है। कारखाना प्रबंधक विनय सक्सेना ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार संयंत्र में रविवार से ही काम रोक दिया गया है।
उधर, अजमेर के ही किशनगढ़ मार्बल मंडी व पावर लूम फैक्ट्रियां पूरी तरह से बंद हैं जिसके चलते दिहाड़ी मजदूरों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। हालांकि जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन का सोमवार को भी असर देखने को मिल रहा है, लेकिन दिहाड़ी मजदूरों की ‘मजबूरी’ उन्हें सड़कों पर ले आई है।
अजमेर में सुबह से ही शास्त्री नगर चुंगी चौकी पर रोजाना की तरह सैकड़ों कारीगर, बेलदार, कुली मजदूरी के लिए एकत्रित हुए जिसके चलते लागू धारा 144 की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं।
वैशाली नगर स्थित होटल मानसिंह के बाहर और फायसागर रोड स्थित काली माता मंदिर के बाहर भी दिहाड़ी मजदूरों के होने की सूचनाएं मिली है। सरकार की ओर से दिहाड़ी मजदूरों के विषय में फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया गया है, जिसके चलते ठेकेदार भी काम कराने के लिए मजबूर हैं।