श्रीनगर। अपनी यात्रा इतिहास छुपाकर कोरोना वायरस संक्रमित देशों से रास्ते बदल कर जांच से बचने के लिए भाग रहे 29 संदिग्ध लोगों का अधिकारियों ने आखिरकार पता लगा ही लिया है।
कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाने में लगे श्रीनगर के उपायुक्त ने कहा, मुझे यह देखकर खुशी हो रही कि चीजें सुधर रहीं और लोग कंट्रोल रूम के संपर्क में हैं। इसे बनाये रखें।
चौधरी ने ट्वीट किया, कंट्रोल रूम में काल और संदेश भेजने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। मेडिकल, आईटी और निगरानी दलों ने बैंकाक, इंग्लैंड, दुबई, बंगलादेश, काजिखस्तान से रास्ते बदलकर या यात्रा इतिहास छुपाकर आने वाले 29 लोगों की पहचान कर ली है। आप सभी को ढेर सारा प्यार।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में अधिकारियों ने बंगलादेश,लद्दाख, बैंकाक, दुबई, कंबोडिया, इंग्लैंड से आये 1196 लोगों को खतरे के अलग-अलग पैमाने पर सामायोजित किया है।