अलवर। राजस्थान के अलवर में कोरोना वायरस के चलते आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानें बंद हैं। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने आज अलवर शहर का निरीक्षण कर शहर की व्यवस्थाएं देखी और लोगों को आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों को नहीं खोलने की अपील की। समूह के रूप में में पांच से अधिक आदमी कहीं दिखाई दें तो दंड संहिता की धारा 144 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सिंह और देशमुख ने अलवर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर बैठक की और व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया। इसके बाद अलवर जिला पुलिस द्वारा लगाए गए अभय कमांड के तहत शहर भर में लगाये गए कैमरों देखा और वहां से पूरे शहर की गतिविधियों को देखा। जहां ज्यादातर स्थानों पर बाजार बंद नजर आए। इसके बाद दोनों अधिकारी शहर में घूमे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और शिकायतें हैं पहले उन स्थानों पर गंदगी साफ कराई जाए।
इसके बाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार सख्त कदम उठाए गए हैं। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर संपूर्ण शहर बंद कराया गया है। समझाइस की गई है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है। इटली जैसे देशों में हजारों की संख्या में रोज लोग मर रहे हैं।
उन्होंने रविवार को जनता कर्फ्यू की सफलता पर शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरीके से 31 मार्च तक सहयोग प्रदान करें। आवश्यक वस्तुओं के बाजार खुलेंगे। उन्होंने बताया कि कमजोर वर्ग के लिए शहर में ठेला पटरी वाले हो या रेहड़ी वाले हो या फिर मजदूर उनको समाजसेवियों, भामाशाह और सामाजिक संगठनों के सहयोग से खाने की व्यवस्था भी की गई है।