नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 74 नये मामलों की पुष्टि के साथ ही इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गयी है जबकि सात लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना के 415 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि संक्रमितों में 349 मरीज भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देशभर में अब तक सात लोगों की मौत हुई है और 24 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और लद्दाख में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आये है। कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में दो, दिल्ली, कर्नाटक, बिहार, गुजरात और पंजाब एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।