जयपुर। राजस्थान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को दो महीने का गेहूं निशुल्क देन की घोषणा की है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने आज बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवार जिनको एक रुपये एवं दो रुपये प्रति किलो गेहूं मिलता है, उन्हें अप्रैल एवं मई का गेहूं निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पर होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।