Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से लंबी लड़ाई में सकारात्मक भूमिका निभाए मीडिया : मोदी - Sabguru News
होम Delhi कोरोना से लंबी लड़ाई में सकारात्मक भूमिका निभाए मीडिया : मोदी

कोरोना से लंबी लड़ाई में सकारात्मक भूमिका निभाए मीडिया : मोदी

0
कोरोना से लंबी लड़ाई में सकारात्मक भूमिका निभाए मीडिया : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जानलेवा वायरस कोरोना से लड़ाई में मीडिया की भूमिका की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को इस लंबी लड़ाई में सही जानकारी देकर लोगों को जागरूक करना होगा जिससे उनमें नकारात्मक विचार न आयें और देश में अफरा तफरी का माहौल न बनें।

मोदी ने इलेक्ट्रानिक मीडिया की प्रमुख हस्तियों के साथ सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये कोरोना के कारण उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के दौरान यह बात कही। कोरोना के संदर्भ में जागरूकता फैलाने में इलेक्टाॅनिक मीडिया चैनलों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संवाददाताओं, फोटो पत्रकारों और तकनीशियनों का समर्पण काबिले तारीफ है। कुछ चैनलों ने घरों से एंकरिंग की व्यवस्था की है जो सराहनीय कदम है।

कोरोना वायरस को बड़ी चुनौती करार देते हुए उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए नए तरीके अपनाने होंगे। हमें एक लंबी लड़ाई लड़नी है और इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूकता फैलानी जरूरी है। मीडिया को इस बारे में सरकार के निर्णयों को जल्द से जल्द लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाना चाहिए।

मोदी ने कहा कि चैनलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि एक ओर लोग उदासीन तथा लापरवाह न बनें और दूसरी ओर वे इस तरह की जानकारी भी न दें जिससे कि अफरा तफरी मचे। इसके लिए मीडिया को सकारात्मक जानकारी देनी होगी और डाॅक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बनाए रखना होगा क्योंकि वे इस लडाई को मोर्चे पर डटकर लड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यूज चैनल फीडबैक का सबसे अच्छा मंच है और सरकार इस फीडबैक पर निरंतर काम करती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि फील्ड में सतर्क रहने और एहतियात बरतने के साथ साक्षात्कार के समय सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखें।