Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर से 117 इजराइली पर्यटक रवाना, 400 अब भी परेशानी का सबब - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर से 117 इजराइली पर्यटक रवाना, 400 अब भी परेशानी का सबब

पुष्कर से 117 इजराइली पर्यटक रवाना, 400 अब भी परेशानी का सबब

0
पुष्कर से 117 इजराइली पर्यटक रवाना, 400 अब भी परेशानी का सबब


अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में सख्ती के बावजूद करीब 400 विदेशी पर्यटक अब भी विभिन्न होटलों में मौजूद हैं। सोमवार को 117 इजराइली पर्यटकों तीन बसों से दिल्ली रवाना किया गया। इजराइली पर्यटकों को दिल्ली से विशेष विमान से एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

इससे पहले इजराइली पर्यटकों को उनके दूतावास ने पुष्कर से बसों के जरिए दिल्ली बुलवा लिया। जहां से ये अपने देश रवाना हो जाएंगे। उधर, 400 पर्यटक अब भी पुष्कर में ही मौजूद हैं। फिलहाल इन पर राज्य एवं केंद्र सरकार कोई फैसला नहीं कर पाई है।

सोमवार शाम को इजराइली पर्यटकों का पुष्कर से रवाना किए जाने से पहले प्रशासन ने सभी की स्क्रीनिंग कराकर हेल्थ चैकअप रिपोर्ट दी। कार्यपालक मजिस्ट्रेट नित्या के तथा उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने बारी बारी से सभी पर्यटकों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें पुष्कर से दिल्ली के लिए विदा किया।

लाकडाउन के कारण विदेशी पर्यटकों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। परेशान इजराइली पर्यटकों ने अपने दूतावास से सहायता मांगी थी। बताया जा रहा है कि दूतावास ने पर्यटकों की स्वदेश वापसी के लिए विशेष विमान की व्यवस्था कराई है। यह विमान 26 मार्च को दिल्ली से इजराइल के लिए रवाना होगा।

अजमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी के निर्देशों पर होम आईसोलेट किए गए संभावित संक्रमित मरीजों के घरों के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है जिससे वे स्वयं और आस पड़ोस के लोग भी सावचेत रहें। पिछले चौबीस घंटों में भीलवाड़ा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अजमेर पहुंचे 23 लोगों को भीलवाड़ा से प्राप्त सूची के आधार पर जांच के दायरे में ले लिया गया है।