टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो,
कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर – तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी 🙂 🙂
टीचर बेहोश
========================
टीचर – दुर्भाग्य और दुर्दशा में क्या फर्क है ?
बच्चा – सर अगर इस स्कूल में आग लग जाये
तो स्कूल की हालत खराब हो जाएगी इसे कहते है – “दुर्दशा”
और इतनी आग लगने पर भी आप जिन्दा बच गए तो
ये होगा हमारा “दुर्भाग्य” 🙂 🙂
टीचर बेहोश
========================
पत्नी सब्जी लेते समय पति से बोली –
पत्नी – 2 किलो मटर ले लूँ ?
पति – ले लो..
पत्नी – मैं तुम्हारी राय नहीं मांग रही हूँ,
पूछ रही हूँ,
क्या छील लोगे इतनी ??
पति बेहोश
========================
पति शाम को बहुत उदास होकर घर लौटा
पत्नी – क्या हुआ जी ?
पति – आज हमारे ऑफिस की बिल्डिंग गिर गयी
सारे लोग मर गये
पत्नी – तो आप कैसे बचे ?
पति – मैं सिगरेट पीने बाहर गया हुआ था ना ?
पत्नी – चलो शुक्र है भगवान का…
थोड़ी देर में ही टीवी पर खबर आने लगी कि
सरकार ने सभी मृतकों के परिवार वालों को 1 -1 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है…
पत्नी गुस्से में – ना जाने तुम्हारी ये सिगरेट की आदत कब छूटेगी
पति बेहोश
========================
संता बंता में बहस हो गयी,
संता- मेरे दादाजी इतने अमीर(Rich) और इतने भुलक्कड़ थे,
कि लाठी बिस्तर पे रखते और खुद कोने में सो जाते,
बंता- अबे ये तो कुछ भी नहीं,
संता- कैसे?
बंता- मेरे दादाजी इतने भुलक्क्ड़ थे कि,
पान बिस्तर पे थूकते और खुद खिड़की
से नीचे कूद जाते थे
========================
टीचर – कालू तुम्हारे घर में सबसे
छोटा कौन है?
कालू :– मेरे पापा,
टीचर हैरान होकर बोला –
कालू वो कैसे?
कालू – क्यूंकि वो अभी तक मम्मी के साथ सोते हैं 🙂 🙂
टीचर बेहोश
========================
ये लड़कियाँ भी ना. . . . . .
काजल आधार कार्ड बनवाने गयी,
आधार कार्ड वाला –
मैडम सीधी बैठो,
फोटो लेनी है आपकी,,
काजल – ठीक है ,
पर फोटो देखने के बाद डिलीट कर देना
========================