हैदराबाद। तेलंगाना में मंगलवार को कोराेना वायरस (कोविड-19) के तीन नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी।
राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज दोपहर एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुरू किए गए कदमों और राज्य में जारी लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वित्त, नागरिक आपूर्ति और राजस्व विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना थी।
राव अपने आधिकारिक निवास प्रगति भवन में उच्च-स्तरीय बैठक के बाद जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित भी करेंगे।