ढाका। र्बांग्लादेश सरकार ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को मानवीय आधार और उनकी वृद्धावस्था के मद्देनजर जेल से सशर्त छह महीने के लिए रिहा करने का फैसला किया है।
कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री अनीसुल हक ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि इस छह महीने की अवधि के दौरान जिया देश में अपना इलाज करा सकेंगी लेकिन विदेश नहीं जा सकेंगी। सरकार ने इसी शर्त पर उन्हें रिहा करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सिफारिश गृह मंत्रालय को भेज दी गयी है।
जिया आठ फरवरी, 2018 को जिया अनाथालय ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से जेल में है। उसी वर्ष बाद में एक अन्य भ्रष्टाचार मामले में वह दोषी पाई गई थी, हालांकि उनकी पार्टी का दावा है कि दोनों मामले राजनीति से प्रेरित हैं। वह पिछले साल एक अप्रैल से बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना इलाज करा रही हैं।