नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज सुबह एक गुरूद्वारे पर आतंकवादी हमले की घटना पर दुख व्यक्त किया है। इस हमले में 11 लोग मारे गए और 10 घायल हो गए थे।
मोदी ने टि्वट कर कहा कि आज काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले से मन काफी दुखी है। मैं इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत अफगानिस्तान में हिन्दू और सिख समुदाय के प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग करने को तैयार है।