बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के जहांगीराबाद एवं डिबाई कस्बों मे लॉकडाउन के बावजूद पढाई जा रही नमाज के चलते पुलिस ने मस्जिदों के दो पेश ईमाम सहित 22 नमाजियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बार बार चेतावनी को नजर अंदाज कर जहांगीराबाद के मौहल्ला कायस्थ बाड़ा स्थित मस्जिद में दो दर्जन लोग नमाज अदा कर रहे थे। सूचना पर थाना प्रभारी वहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर नमाज़ी भाग गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने नमाज अदा करा रहे पेश इमाम नज़ीर अहमद को गिरफ्तार कर 21 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
इसी प्रकार डिबाई क्षेत्र के ही गांव कसेर कला में बीती रात मस्जिद में नमाज अदा करा रहे थे तभी पुलिस वहां पहुंची गई तो नमाजियों में अफरातफरी मच गई और सभी भाग खड़े हुए। पुलिस इमाम को गिरफ्तार कर लाने लगी लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध पर उसे छोड़ना पड़ा। उल्लेखनीय है कि सभी शहर मुफ्तियों ने सामुहिक रूप से ऐलान किया है कि जिले के सभी स्थानों पर आज जुम्मे की नमाज अपने घरों पर ही अदा की जाएगी।