लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उन्होंने अभी तक अपने संन्यास के बारे में नहीं सोचा है और उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है।
37 वर्षीय एंडरसन ने टेस्ट करियर में 151 मैचों में 584 विकेट लिए हैं जो किसी भी तेज गेंदबाज के इस प्रारुप में सर्वाधिक विकेट हैं। तेज गेंदबाज ने कहा कि दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण उनके करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
एंडरसन ने कहा कि मैंने अभी संन्यास के बारे में नहीं सोचा है। मुझे लगता है कि हम फिर खेलेंगे और मैं भी इंग्लैंड की तरफ से खेलूंगा। मुझमें अभी क्रिकेट बाकी है और मैं इंग्लैंड के लिए आगे भी खेलना चाहता हूं। मैं लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकता हूं और मैं इसका काफी आनंद लेता हूं और इसके हर पल का आनंद लेता हूं।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस का असर है और वहां भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान एंडरसन टीम के अन्य साथी स्टुअर्ट ब्राड और मार्क वुड के साथ समय बिता रहे हैं।
एंडरसन ने कहा कि इस दौरान हम साथ में ट्रेनिंग कर रहे हैं। मैंने ब्राड और वुड के साथ कल अभ्यास किया। हमने बाइक भी चलाई और रेस की। हालांकि रेस में ब्राड पहले, मैं दूसरे और वुड तीसरे स्थान पर रहे।
गौरतलब है कि कोरोना के कारण खेल जगत काफी प्रभावित हुआ है और क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। कई द्विपक्षीय सीरीज को कोरोना के कारण स्थगित या रद्द किया जा चुका है और ऐसे में खिलाड़ी घर पर एकांत में रह रहे हैं।