सबगुरु न्यूज सिरोही। रात करीब पौने ग्यारह बजे एकाएक मोबाइल घनघनाया। सामने सिरोही के ही एक गाँव का युवा था। बात में चिंता थी।
चिंता इस बात की कि गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी गाँवों में घरों में क्वारंटेन होने की बजाय गाँव की चौपालों पर जम जा रहे हैं। वहाँ उनकी देसावर में लॉक-डाउन दौरान के हालातों की कहानियाँ बता रहे हैं। उन्हें चिंता है कि इससे गाँव में सोशल डिस्टन्सिंग की पालना नहीं हो पा रही है। ये अव्यवस्था स्थानीय गाँवों ही रहने वाले लोगों के लिए चिंता का सबब बन गई है।
-सूरत का उदाहरण दे जताई चिंता
ग्रामीण ने बताया कि सूरत के आरकेडी मार्केट में करोना पॉज़िटिव का मामला हाल ही में सामने आया है। इस बज़ार में सिरोही-जालोर के प्रवासी सबसे ज़्यादा हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति कितनों के सम्पर्क में आया ये किसी को पता नहीं। ग्रामीणों की चिंता वाजिब भी है।
कोरोंना का इनकुबेशन पीरियड 2-14 दिनों का है यानि कि यदि कोई व्यक्ति क़ोरोना से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आकर संक्रमण का शिकार हो भी चुका है तो उसमें क़ोरोना के लक्षण परिलक्षित होने में ही 2-14 दिन लगेंगे। ऐसे में यदि गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडू कर्नाटक आदि से कोई व्यक्ति संक्रमित होकर यहाँ आया भी है तो गाँव की चौपालों पर देसावर लॉक डाउन की कहानी सुनाते हुए कितनों कोसंक्रमित कर देगा ये कोई नहीं जानता।
~करीब 15 हज़ार प्रवासी आ चुके हैं सिरोही में
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने गुरुवार को अपनी पहली पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में गुरुवार तक 15 हज़ार प्रवासी प्रवेश कर चुके हैं। सामान्य चर्चा में गुजरात और महाराष्ट्र में क़ोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढऩे और सिरोही के अधिकांश प्रवासियों के इन दो राज्यों से होने पर विशेष रूप से सजग होने की बात कही थी।
ऐसे हालातों में राज्य में आए प्रवासी होम कोरेंटाइन में रहने की बजाय वाक़ई गाँव की चौपालों में मेरे साथ आओ मेरे दोस्तों लॉक डाउन का क़िस्सा सुनो कि जुगलबंदी करते नजऱ आएँगे तो क़ोरोना पर राज्य सरकार के केंद्र से पहले जागने का कोई मतलब ही नहीं रहेगा।
~क्वारंटाइन तोडऩे पर कार्रवाई
जिले में होम क्वारंटाइन की पालना नहीं करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। जिला कलक्टर ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा व्यक्ति बैंक चला गया था। इस वीडियो को वेरीफाई किया गया। शिकायत सही मिली है। उस पर कार्रवाई की जा रही है।
~इनका कहना है…
जितने प्रवासी आए हैं उन्हें होम क्वेरंटाइन किया गया है। हाथ पर मोहर लगाई गई है। क्वारंटाइन तोडऩे की शिकायतें आ रही है। सवेरे सभी बीडीओ, एएएन, आशा आदि को से इस बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई है। अब हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जो भी होम क्वारेंटाइन में हैं वह नियत प्रक्रिया का उल्लंघन करेगा तो 188 के तहत कार्रवाई करेंगे।
भंगवती प्रसाद
जिला कलक्टर, सिरोही।