Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 870 के पार, 19 की मौत - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना मरीजों की संख्या 870 के पार, 19 की मौत

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 870 के पार, 19 की मौत

0
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 870 के पार, 19 की मौत
28380 corona infected and 886 deaths in india
number of corona positive patients in india rises to 870
number of corona positive patients in india rises to 870

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 873 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है और इसके 873 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 826 भारतीय तथा 47 विदेशी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में अब तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि 79 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अभी तक सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में पांच, गुजरात में तीन, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली, बिहार, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की स्थिति इस प्रकार है:

राज्य……………..संक्रमित………..ठीक हुए…..मौत

महाराष्ट्र …………….180…………..25……….5

केरल……………..173……………11………0

कर्नाटक ………………55…………….3……….2

तेलंगाना ……………..48………………1……….0

गुजरात ………………45………………0……….3

राजस्थान…………….48……………… 3……….0

उत्तर प्रदेश ………….45……………..11………..0

दिल्ली ………………39……………..6………….1

पंजाब……………….38…………….1…………1

तमिलनाडु…………38…………….2………..1

हरियाणा…………. 33…………….11…………0

मध्य प्रदेश ………….30…………….0…………2

लद्दाख ……………….13……………3…………0

जम्मू और कश्मीर …..18………….1 …………1

आंध्र प्रदेश …………..14………….1……………0

पश्चिम बंगाल ……….15………….0…………..1

बिहार……………….9…………. 0…………..1

चंडीगढ़ ……………..7…………..0…………..0

उत्तराखंड …………………5…………….0………….0

छत्तीसगढ़ …………….6…………… 0………….0

गोवा ………………….3…………….0…………..0

हिमाचल प्रदेश ………3……………. 0………….1

ओडिशा ……………..3…………….. 0…………..0

मणिपुर ………………1……………… 0…………..0

मिज़ोरम ……………..1………………0……………0

पुड्डुचेरी ………………1………………0……………0

कुल ……………….873………….79…………..19