बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। विश्व के अधिकतर देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और अब तक इस खतरनाक वायरस से 26,934 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 590,899 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और देश में अब तक इससे संक्रमितों की संख्या 834 हो गयी है जबकि इसके संक्रमण से अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में 81,934 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,295 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान इस बीमारी का सबसे बुरा प्रकोप इटली से सामने आया है। यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 9134 हो गयी है जबकि अबतक 86,498 मरीज संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 100000 से अधिक हो गयी है। अमेरिका संक्रमितों के एक लाख के आंकड़े को पार करने वाला पहला देश है। यहां कोरोना वायरस से अब तक 1689 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 103,942 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
स्पेन में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4858 हो गयी है जो चीन से भी अधिक है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 64059 हो गई है।
खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का कहर जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,378 हो चुकी है जबकि 32,332 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। दक्षिण कोरिया में मृतकों की संख्या 139 पहुंच चुकी है जबकि 9,478 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपाेर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में इस जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं और यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या चीन से करीब दोगुना हो चुकी है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
फ्रांस भी कोरोना वायरस के गंभीर चपेट में है और यहां अब तक 1,995 लोगाें की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है जबकि 32,964 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 759, नीदरलैंड में 546, जर्मनी में 285, स्विट्जरलैंड में 197 और बेल्जियम में 289, तुर्की, ब्राजील और स्वीडन में 92, इंडोनेशिया में 87, पुर्तगाल में 76, ऑस्ट्रिया में 58, फिलीपींस में 54, कनाडा में 53, डेनमार्क में 52, के अलावा अन्य देशों में जापान में 47, स्वीडन में 44, इक्वाडोर में 41, इराक में 40, मिस्र में 30, यूनान में 27 और मलेशिया में 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का कहर बरपा है। वहां अब तक 1373 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जबकि इससे संक्रमित 11 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में अभी तक 48 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है जबकि इससे संक्रमित पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
श्रीलंका में 106 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। नेपाल में अभी तक केवल इससे संक्रमित चार मरीजों के बारे में पता चला है जिनमें से एक को ठीक होने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है जबकि अफगानिस्तान में 110 संक्रमितों का पता चला है।
घातक कोरोना वायरस के प्रकोप पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र ने इस संक्रमण की रोकथाम के लिए एक करोड़ 50 लाख अमरीकी डाॅलर की सहायता की पेशकश की है। इस निधि का इस्तेमाल विशेष रूप से कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली वाले देशों में किया जाएगा।
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 67 करोड़ 50 लाख डॉलर जुटाने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि गत वर्ष दिसंबर के आखिर में चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले शुरू हुए थे और अब यह विश्व के अधिकांश देशों में अपने पांव पसार चुका है।