Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में इस तरह होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में इस तरह होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में इस तरह होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति

0
अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में इस तरह होगी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति


अजमेर। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति में अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घोषित कर्फ्यू के दौरान संबंधित क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक किराना सामग्री की आपूर्ति के लिए रिलायन्स फ्रेश स्टोर की दो गाड़िया एवं आठ चल दुकानदारों को चिन्हित किया गया है। इनके द्वारा आवश्यक वस्तुओं की उचित मूल्यों पर होम डिलीवरी की जाएगी। समस्त चल दुकानदार अपने वाहन के सामाने निर्धारित मूल्य सूची प्रदश्रित करेंगे। इनके द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक सामग्री वितरित की जाएगी।

चल दुकानदारों में सादिक खान (8619581914) एवं काजी मुनवर अली (9251073888) को ढाई दिन का झोंपड़ा, कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झरनेश्वर रोड़ के नीचे का भाग, फरहद सिद्धकी (9799903899) एवं नफीस मिंया चिश्ती (7733969858) को दरगाह बाजार, दरगार शरीफ, बडा पीर, अन्दरकोट, सोलहखम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मौहल्ला, झालरा इमामबाड़ा, पन्नीग्राम चौक, इफ्तेखार हुसैन (9460547196) एवं फजल सिद्धकी (9828049558) को नला बाजार, मदारगेट का भाग, झाटियावास, रगत्यागली, घसेटी मौहल्ला का भाग, मून्दड़ी मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला, खारी कुई डिग्गी चौक, पुरानी मंडी, अबु तालीब (9828052693) एवं आफताब सिद्धकी (9828049588) को क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती, उसरीगेट, प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा ब्ल्यूकेसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी, जय किशन (9829839696) एवं विशाल (9829839696) को देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लोंगिया मोहल्ला, हरीजन बस्ती लोंगिया, नवलनगर में खाद्य एवं किराना सामग्री घर घर वितरण के लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि रिलायंस मार्केट के प्रदीप (7014128797) एवं साबिर अली (7976180014) ढाई दिन का झोंपड़ा, कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झरनेश्वर रोड़ के नीचे का भाग, दरगाह बाजार, दरगार शरीफ, बडा पीर, अन्दरकोट, सोलहखम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मौहल्ला, झालरा इमामबाड़ा, पन्नीग्राम चौक तथा राजमल (9784254211) एवं सूरज (9680212053) नला बाजार, मदारगेट का भाग, झाटियावास, रगत्यागली, घसेटी मौहल्ला का भाग, मून्दड़ी मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला, खारी कुई डिग्गी चौक, पुरानी मंडी, क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती, उसरीगेट, प्लाजा का भाग, खजूर का बाड़ा ब्ल्यूकेसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी, देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लोंगिया मोहल्ला, हरीजन बस्ती लोंगिया, नवलनगर में सामग्री वितरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि सब्जी वितरण के लिए मांगीलाल (982981869) ढाई दिन का झोंपड़ा, कातन बावड़ी, गरीब नवाज कॉलोनी, केला बावड़ी, बड़बाव तालाब, तारागढ़ पहाड़ी बस्ती के नीचे का भाग, झरनेश्वर रोड़ के नीचे का भाग, लालचन्द (874005693) दरगाह बाजार, दरगार शरीफ, बडा पीर, अन्दरकोट, सोलहखम्भा, लंगरखाना गली, चौधर मौहल्ला, खादिम मौहल्ला, झालरा इमामबाड़ा, पन्नीग्राम चौक, दीपक (8619605720) नला बाजार, मदारगेट का भाग, झाटियावास, रगत्यागली, घसेटी मौहल्ला का भाग, मून्दड़ी मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला, खारी कुई डिग्गी चौक, पुरानी मंडी एवं नौरत (8290052407) क्लॉक टॉवर चौराहा, स्टेशन का भाग, शिवाजी पार्क, केसरगंज का भाग, रावण की बगीची लौहार बस्ती, उसरीगेट,प्लाजा का भाग,खजूर का बाड़ा ब्ल्यूकेसल पड़ाव, केसरगंज गोलचक्कर सब्जीमंडी, देहली गेट के बाहर का समस्त भाग, लोंगिया मोहल्ला, हरीजन बस्ती लोंगिया, नवलनगर को निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में लगभग 7 हजार निःशुल्क भोजन के पैकेट भामाशाहों के सहयोग से जरूरतमंदों को वितरित करवाए जा रहे हैं। अजमेर डेयरी पांच गाड़ियों के द्वारा दूध की घर-घर आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। इन क्षेत्रों में कुक एन कुक, ख्वाजा, अवन्तिका एवं चन्द्रायन गैस एजेन्सी द्वारा डोर टू डोर गैस सप्लाई की जा रही है।

अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में सुबह और शाम मिलेगी ये राहत