Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश : 500 परिवारों को घर पर ही मिला जरूरत का सामान - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश : 500 परिवारों को घर पर ही मिला जरूरत का सामान

मध्यप्रदेश : 500 परिवारों को घर पर ही मिला जरूरत का सामान

0
मध्यप्रदेश : 500 परिवारों को घर पर ही मिला जरूरत का सामान
500 families get the necessities at home in Bhopal
500 families get the necessities at home in Bhopal
500 families get the necessities at home in Bhopal

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव के आदेश पर कलेक्टर तरूण पिथोड़े द्वारा खाद्य विभाग के माध्यम से जिला भोपाल में आम जन-जीवन की आवश्यक चीजों की उपलब्धता होम डिलेवरी से कराने के प्रयास अब भूतल पर नजर आने लगे हैं।

निगम सूत्रों के अनुसार आज सुबह ही जिला भोपाल के सभी क्षेत्रों में दूध, सब्जी, किराना आदि विभिन्न दुकानों जैसे डीमार्ट-आनडोर के रिटेल स्टोर आदि के माध्यम से घर पर मांग अनुसार पहुंचाये जा रहे हैं। अन्य स्टोर्स पर लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन कराकर 1-1 मीटर की दूरी पर खड़े रखकर सामान का विक्रय किया जा रहा है। होम डिलेवरी वाले संस्थानों ने आज दिन भर में 500 से अधिक आर्डर की होम डिलेवरी दी।

खाद्य विभाग का अमला सभी ओपन स्टोर्स का सतत निरीक्षण कर दुकानदारों को निर्धारित दरों पर गुणवत्ता पूर्ण सामग्री बेचने की हिदायत तथा नागरिकों को सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने की जागरूकता फैला रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के युद्ध में प्रशासन और आम-जनता कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही है।