जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रामगंज क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सात थाना क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र सुभाष चौक, रामगंज, कोतवाली, माणकचौक, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़ एवं गलता गेट में जरुरतमंदों तक खाना, मास्क और सैनेटाइजर पहुंचाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों के बाद पूरे शहर को सैनेटाइज किया जा रहा है। दमकल की गाड़ियों की मदद से गली मोहल्लों को सैनेटाइज किया जा रहा है। कर्फ्यू के कारण इन क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है और जरुरतमंदों तक खाना, मास्क और सैनेटाइजर पहुंचाया जा रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को रामगंज क्षेत्र में पहला कॉरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था। जिसके बाद शुक्रवार रात पॉजिटिव मरीज से संपर्क में आया एक और व्यक्ति इसका संक्रमित पाया गया।
उधर लोकडाउन के चलते शहर में पुलिस एवं प्रशासन भामाशाह और सामाजिक संगठनों की मदद से विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंदों को खाना एवं अन्य जरूरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है वहीं राज्य सरकार ने प्रदेश में रास्ते में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी कर रही हैं।