रोम। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10779 हो गयी है जबकि 97689 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।
इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से रविवार को जारी वक्तव्य के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से 756 लोगों की मौत हुई है। हालांकि शनिवार की तुलना में रविवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या में कुछ कमी आई।
नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली के मुताबिक रविवार को इटली में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जिससे अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 97,689 हो गयी है। इन संक्रमितों में वे लोग भी शामिल हैं जिनकी इस महामारी से मौत हो चुकी है या जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना से संक्रमित 42,558 लोगों को इलाज के लिए घरों में ही क्वारंटीन किया गया है जबकि 27,386 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 3906 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
इटली में अब तक कोरोना के 13030 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
इटली में 21 फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था।
गौरतलब है कि इटली का लोम्बार्डी प्रांत इस महामारी से सर्वाधिक गंभीर रूप से प्रभावित है।