रात को कमरे का ताला खराब हो गया था।
लाजो ने टार्च मोनू थमाई और खुद ताला खोलने में लग गई
काफी समय गुजर गया लेकिन ताला खुलने का नाम ही नही ले रहा था
लाजो का पारा सातवें आसमान को छूने लगा।
फिर उसने टार्च पकड़ ली और मोनू कहा कि तुम कोशिश करो।
मोनू कोशिश की और ताला झट से खुल गया।
लाजो मुझ पर बरस पड़ी और कहने लगी
अब पता चला? टार्च कैसे पकड़ते हैं
=============================
टीचर:- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर:- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का: …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..
=============================
पप्पू- बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है…
पिंकी- गधे का बच्चा होकर गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है
पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी…
=============================
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ…
पप्पू- सर मुझे नहीं आता
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही
सुना दो…
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…
टीचर- बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है…
=============================
टीचर- पप्पू तुमने आज फिर अपना होमवर्क नहीं किया, बोलों तुम्हे क्या सजा दूं
पप्पू- टीचर वो मेरे बगल वाली लड़की ने भी होमवर्क नहीं किया है,
हम दोनों को एक साथ बाथरुम में बद कर दो
बंता- तुम इतनी देर से कीबोर्ड में क्या ढूंढ रहे हो
संता- इस कीबोर्ड में एनी का बटन ढूंढ रहा हूं, ऑनस्क्रीन लिखा है प्रेस एनी की टू स्टार्ट
=============================
पत्नी रोमांटिक मूड में- अजी सुनिए, हमारी सुहागरात वाले दिन
जब आपने मेरा घूंघट पहली बार उठाया था तो आपको कैसा लगा था?
पति- सच बताऊँ, अगर मुझे हनुमान चालीसा याद नहीं होती तो मैं उसी दिन मर जाता
=============================