भोपाल। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकाज में गए भोपाल के सभी 32 लोग दिल्ली में ही कोरेनटाइन किए गए हैं।
आधिकारिक जानकारी में जिला कलेक्टर तरुण पिथोडे ने बताया कि कोई व्यक्ति भोपाल नहीं आया। इसके साथ ही विदेशों से आए 55 और अन्य जमातियों का स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है। किसी में भी बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले। इसके साथ ही उनके सैंपल लिए गए हैं। उनके साथ रहने वाले लोगों के भी सैंपलिंग कर जांच के लिए भेज दिए गए है।
कलेक्टर पिथोडे ने बताया कि सभी जमातियों ने 21 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा कर लिया है। किसी भी जमाती में अन्य किसी प्रकार का कोई बीमारी का लक्षण नहीं है। भोपाल की जनता को पैनिक होने की कोई बात नही है। सभी लोग प्रशासन और स्वस्थ विभाग की निगरानी में है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए भी भेज दिए गए हैं।
निजामुद्दीन मुद्दे पर योगी सख्त, 157 में से 95 फीसदी का चला पता
तब्लीगी मर्कज में लोगों का इकठ्ठा होना निन्दनीय : उर्दू परिषद